Breaking
Tue. Jul 22nd, 2025

स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा: जिले में मेडिकल बोर्ड की शुरुआत, 44 व्यक्तियों का परीक्षण

स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा: जिले में मेडिकल बोर्ड की शुरुआत, 44 व्यक्तियों का परीक्ष
खबर शेयर करें..

स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा: जिले में मेडिकल बोर्ड की शुरुआत, 44 व्यक्तियों का परीक्षण

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में स्वास्थ्य सुविधाओं को सशक्त बनाते हुए आज पहली बार जिला मेडिकल बोर्ड का संचालन सिविल अस्पताल खैरागढ़ परिसर में किया गया। इससे पहले दिव्यांगता या अन्य चिकित्सकीय प्रमाण पत्रों के लिए नागरिकों को राजनांदगांव जैसे अन्य जिलों का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो गई है। इस पहल से जिलेवासियों को बड़ी राहत मिली है।

यह महत्वपूर्ण सुविधा कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल के निर्देशन में, संयुक्त कलेक्टर श्रीमति सुमनराज तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा के मार्गदर्शन में प्रारंभ की गई है।

Sachin patel study point

मेडिकल बोर्ड अब प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक नियमित रूप से संचालित किया जाएगा।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

मेडिकल बोर्ड के माध्यम से दिव्यांगता अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत चिन्हांकित 21 प्रकार की दिव्यांगताओं के प्रमाण पत्र, विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, सरकारी सेवा, प्रयास विद्यालय, छात्रावास एवं अन्य आवश्यकताओं हेतु फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा: जिले में मेडिकल बोर्ड की शुरुआत, 44 व्यक्तियों का परीक्ष

इसे भी पढ़ें : शराब के नशे में मिला प्रधान पाठक, सरपंच ने किया BEO और 112 को शिकायत

44 आवेदकों ने कराया परीक्षण 

पहले दिन आयोजित इस बोर्ड में कुल 44 आवेदकों का परीक्षण किया गया, जिनमें 33 दिव्यांगजन तथा 11 अन्य आवेदक शामिल थे। परीक्षण के पश्चात सभी को आवश्यक प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति रही। बोर्ड में डॉ. कुणाल चंद्र झा (जिला अस्पताल कबीरधाम), डॉ. बी.एल. तुलावी (ईएनटी विशेषज्ञ), डॉ. विंध्यराज (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. बोधन परते (अस्थि रोग विशेषज्ञ), डॉ. विवेक बिसेन एवं डॉ. पंकज वैष्णव (चिकित्सा अधिकारी) सहित समाज कल्याण विभाग के अधिकारी श्रीमती कंचन मेश्राम, माया चंद्रा, राम अवतार साहू व राजेश ने सहयोग प्रदान किया।

स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा: जिले में मेडिकल बोर्ड की शुरुआत, 44 व्यक्तियों का परीक्षण

इसे भी पढ़ें : खैरागढ़-छुईखदान-गंडई बना जिला चैंपियन, सुब्रतो कप फुटबॉल में दुर्ग व राजनांदगांव को हराया

नियत तिथि पर उपस्थित हो उठाये सुविधा का लाभ 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने जिलेवासियों से अपील की है कि जिन्हें दिव्यांगता अथवा अन्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्रों की आवश्यकता हो, वे नियत तिथि पर सिविल अस्पताल खैरागढ़ में उपस्थित होकर इस सुविधा का लाभ अवश्य लें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बोर्ड का संचालन केवल शासकीय अवकाश को छोड़कर ही किया जाएगा।

New direction to health services: Medical board started in the district, 44 persons tested




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!