छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // वनमंडल राजनांदगाव अंतर्गत तुमड़ीबोड़ डिपो में छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वनकर्मचारी संघ क्रमांक 548 की संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन प्रांताध्यक्ष रामकुमार सिन्हा, महामंत्री राजकुमार चौहान व प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रीतम निषाद की उपस्थिति में सम्पन्न की गई।
इस बैठक में दुर्ग संभाग अध्यक्ष संतोष सोनी एवं जिला अध्यक्ष राजनांदगांव विकास पटेल एवं कार्यकारीणी जिला अध्यक्ष श्रीमति चेमन बाई जिला कोषाध्यक्ष अमित तुमाने एवं संभाग के महामंत्री ऋषीकेश गुनी तथा परिक्षेत्र स्तरीय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव कोषाध्यक्ष तथा कार्यकारीणी सहिंत सदस्यों की उपस्थिति गरीमामय रही। Chhattisgarh Daily Wage Forest Workers Union
कई अहम मुद्दों पर चर्चा..
यह भी पढ़ें : मानव तस्करी की आशंका से अलर्ट हुई पुलिस.. 16 युवतियों को प्रशिक्षण के नाम पर ले जाया जा रहा था तमिलनाडु
बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा किया गया तथा संभाग के पूर्व पदाधिकारी उपाध्यक्ष के कार्य से संतुष्ट नहीं होने के कारण संभाग उपाध्यक्ष के पद से पदमुक्त करते हुये नया संभाग बाडी तैयार किया गया एवं संभाग के उपाध्यक्ष पद हेतु जुनैद कुरैशी का सर्व सम्मति से चयन किया जाकर संभाग स्तरीय वरीयता सूची तथा वनमंडल / परिक्षेत्रों में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीयों की समस्याओं पर चर्चा निराकरण एवं संघ की सदस्यता शुल्क, वेतन विसंगती एवं वर्तमान में विभाग द्वारा वनरक्षक के पद पर सीधी भर्ती हेतु जारी विज्ञापन का विरोध करते हुये भर्ती पर रोक लगाने हेतु संघ के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा बैठक प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया । Chhattisgarh Daily Wage Forest Workers Union![]()


