Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

मितानिनों ने सीएमएचओ को सौंपा ज्ञापन, आदेश निरस्त करने की रखी मांग

खबर शेयर करें..

मितानिनों ने सीएमएचओ को सौंपा ज्ञापन, आदेश निरस्त करने की रखी मांग

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़। अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रही मितानिनों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा को सौंपा। ज्ञापन में मितानिनों ने शासन द्वारा हाल ही में जारी उस आदेश को निरस्त करने की मांग की है, जिसमें “स्वास्थ्य पंचायत समन्वयकों” को मितानिन प्रशिक्षकों के क्षतिपूर्ति भुगतान के सत्यापन का कार्य सौंपा गया है।

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

मितानिन संगठन का कहना है कि यह निर्णय न्यायसंगत नहीं है। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि पहले क्षतिपूर्ति सत्यापन का कार्य एएनएम या बीएमओ द्वारा किया जाता था, जो उचित भी था। उनके अनुसार इस कार्य के लिए स्वास्थ्य पंचायत समन्वयकों को अधिकृत करना सही निर्णय नहीं है।

मितानिनों ने सीएमएचओ को सौंपा ज्ञापन, आदेश निरस्त करने की रखी मांगMitanins submitted a memorandum to CMHO, demanding cancellation of the order

ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, ब्लॉक समन्वयक और हेल्पडेस्क फैसिलिटेटर उपस्थित रहे। सभी ने शासन से आदेश वापस लेने और उनकी अन्य मांगों पर सकारात्मक विचार करने की अपील की।

Mitanins submitted a memorandum to CMHO, demanding cancellation of the order




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!