Breaking
Wed. Oct 16th, 2024

FRAUD: अधिक मार्जिन में एसी सप्लाई का झांसा देकर 45 लाख की धोखाधड़ी

kotwali thana rajnandgaon
खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7  राजनांदगांव// खुद को एयर कंडीशनर कंपनी (एसी) का कर्मचारी बताकर शहर के एक दुकानदार से 45 लाख 20 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

विज्ञापन..

पुलिस के अनुसार प्रार्थी मोहम्मद रहबद पिता मोहम्मद अख्तर खान निवासी पुराना बस स्टैंड के पास अग्रसेन भवन के पास कसाई पारा राजनांदगांव ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनका कसाई पारा में विक्की सेल्स एंड सर्विस सेंटर नाम से एसी रिपेयरिंग का दुकान है। वह एयर कंडीशनर रिपेयरिंग फिटिंग एवं कम्पनी से एयर कंडीशनर लेकर उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का कार्य करता है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

उनकी मुलाकात मोहम्म्द सरफराज अहमद पिता रामकुमार गर्ग निवासी रायल कॉलोनी मोघल नाला रिंग रोड आसिफ नगर हैदराबाद तेलगांना हाल मुकाम सुभाष नगर दुर्ग से हुई।. आरोपी मोहम्म्द सरफराज अहमद स्वयं को जिन्दल स्टील एंड पावर कंपनी जेएसपी लिमिटेड रायगढ़ का कर्मचारी एवं विभिन्न एयर कंडीशनर कंपनियों का ब्रोकर बताकर अधिक मार्जिन पर एयर कंडीशनर सप्लाई करने का झासा देकर किश्त-किश्त में 45 लाख 20 हजार रुपए लिया।kotwali thana rajnandgaon

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

इसे भी पढ़ें: तेंदूपत्ता की मजदूरी और ट्रक भाड़ा का 30 लाख लेकर फरार हो गया मैनेजर


दिखाया लेनदेन का नकली दस्तावेज 

इस दौरान आरोपी ने विभिन्न कंपनियों में प्रवेश के लिए स्वयं के फोटो का गेट पास प्रार्थी को दिखाया और उसके नाम से भी जिन्दल स्टील एंड पावर कंपनी में प्रवेश के लिए गेट पास बनवाकर उसे दिखाया। एयर कंडीशनर मशीन के निर्माण के लिए विभिन्न पाटर्स के फोटोग्राफ एवं कंपनियो को रकम लेन देने करने से संबंधित नकली दस्तावेज भी आरोपी ने प्रार्थी को दिखाया दिखाया। इस पर भरोसा कर प्रार्थी द्वारा 45 लाख 20 हजार रुपए आरोपी को दिया गया। आरोपी रकम लेकर एसी व पार्टस सप्लाई नहीं किया।

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!