स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल संपन्न
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ / स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के तैयारियों के लिए आज राजा फतेह सिंह खेल मैदान में अंतिम रिहर्सल किया गया। कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा और पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बने मुख्य अतिथि
अंतिम रिहर्सल में मुख्य अतिथि की भूमिका में मुख्य नगर पालिका अधिकारी खैरागढ़ प्रमोद शुक्ला रहे, उन्होंने परेड की सलामी ली। इसके बाद वन टू वन सभी गतिविधियों का अभ्यास किया गया।
9 प्लाटून देंगे राष्ट्रध्वज को सलामी
रिहर्सल के दौरान स्वतंत्रता दिवस समारोह के परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक परेड कंमाडर के. देव राजू तथा सहायक उपनिरीक्षक बलराम कोसे ने परेड टू-आई-सी का दायित्व निभाया। परेड में 9 टुकडियां शामिल हो रही है जिसमें भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस 40 वी वाहिनी, छ ग बल 21 वी वाहिनी, जिला पुलिस बल, जिला महिला पुलिस बल, एनसीसी और स्काउट गाइड के छात्र छात्राएं शामिल हुए।
इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टर श्री सुरेन्द्र कुमार ठाकुर एसडीएम खैरागढ़ श्री टंकेश्वर प्रसाद साहू सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
सांसद समारोह में करेंगे ध्वजारोहण
⭕ जिला स्तरीय समारोह में राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडे मुख्य अतिथि के रूप में प्रातः 09 बजे स्टेडियम पहुंचकर ध्वजारोहण करेंगे।
⭕ तत्पश्चात् मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन करेंगे। सांसद पांडे देश की सुरक्षा में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित करेंगे।
⭕ कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि द्वारा जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र का वितरण किया जाएगा।
