Breaking
Fri. Oct 11th, 2024

पुलिस की नयी पहल”चुप नही रहेगे” अभियान: घरेलू हिंसा की शिकार महिलाये सीधे फोन के माध्यम से कर सकेगी शिकायत

गंडई पुलिस की नयी पहल"चुप नही रहेगे" अभियान: घरेलू हिंसा की शिकार महिलाये सीधे फोन के माध्यम से कर सकेगी शिकायत
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // गंडई पुलिस ने नयी पहल करते हुए “चुप नही रहेगे” अभियान प्रारंभ किया है। इस अभियान के तहत घरेलू हिंसा की शिकार महिलाये सीधे फोन के माध्यम से शिकायत कर सकेगी और पुलिस द्वारा महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाने एवं न्याय दिलाने की त्वरित कार्यवाही जाएगी।

विज्ञापन..

वर्तमान सामाजिक परिदृष्य में उत्पन्न परिस्थितियों के कारण घरेलू महिलाओं के प्रति अपराध बढ़े है खास कर घरेलू हिंसा एवं महिलाओं को प्रताड़ित करने के मामले ज्यादा परिलक्षित हो रहे है। महिलाये विभिन्न प्रकार की शोषण का शिकार होती है परंतु सामाजिक भय परंपरा के कारण ज्यादातर चुप रहती है जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता है और उन्हे बढ़ावा मिलता है।गंडई पुलिस की नयी पहल"चुप नही रहेगे" अभियान: घरेलू हिंसा की शिकार महिलाये सीधे फोन के माध्यम से कर सकेगी शिकायत

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

महिलाओं को घरेलू हिंसा से मुक्त कराने पहल..

कई बार शोषण महिलाओं के सहन शक्ति के बाहर हो जाने पर भी पीड़ित महिलायें थाना आकर सूचना नही देती जिससे कानून भी उन्हे कोई सहायता नही दे पाता ऐसे ही पीडित महिलाओं को घरेलू हिंसा से मुक्त कराने न्याय दिलाने पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में थाना गंडई द्वारा महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाने चुप नही रहेगे” अभियान प्रारंभ किया गया है।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"
   यह भी पढ़ें: पहली पत्नी के जीवित रहते कर लिया था दूसरा विवाह..पत्नी को प्रताडित करने वाला पति राजधानी रायपुर से गिरफ्तार

इस अभियान अंतर्गत महिलाये अपने साथ हुये अन्य घरेलू हिंसा प्रताडना की जानकारी घर से ही फोन एवं वाट्स अप के माध्यम से दे सकेगे। वही प्राप्त शिकायत पर तत्काल दोषी के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जावेगी इसके लिये थाना गंडई द्वारा हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है जिसके माध्यम से महिलाये अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। जिस पर गडई पुलिस त्वरित कार्यवाही कर पीडित महिला को न्याय व सुरक्षा उपलब्ध करायगी, अभियान का प्रचार प्रसार एवं अधिक से अधिक महिलाओं को जागरूक करने बैनर पोस्टर थाना क्षेत्र मे चस्पा कर महिलाओं को प्रेरित किया जा रहा है।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!