Breaking
Sat. Jan 4th, 2025

New Year Party: दारू पीकर गाड़ी चलाई तो थाने में मनेगा ‘हैप्पी न्यू ईयर’.. रात 12.30 बजे तक की जश्न की अनुमति

New Year Party दारू पीकर गाड़ी चलाई तो थाने में मनेगा 'हैप्पी न्यू ईयर'.. रात 12.30 बजे तक की जश्न की अनुमति
खबर शेयर करें..

New Year Party: दारू पीकर गाड़ी चलाई तो थाने में मनेगा ‘हैप्पी न्यू ईयर’.. रात 12.30 बजे तक की जश्न की अनुमति

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // नए साल की पार्टी के लिए होटल- पबों से लेकर फार्म हाउस और रेस्टोरेंट वालों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। रायपुर के 80 से ज्यादा होटलों-रेस्टोरेंट वालों ने 31 दिसंबर की रात शराब पिलाने की अनुमति मांगी है। जिला प्रशासन ने नियमानुसार अनुमति दी है। इनमें से 20 आवेदक ऐसे हैं, जिनका रेस्टोरेंट और फार्म हाउस है। इसमें शराब की भी सुविधा देंगे। 12.30 बजे तक कार्यक्रम बंद करने का निर्देश दिया गया है। अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने भी तैयारी कर ली है। 500 से ज्यादा जवानों की तैनाती रहेगी। New Year Party

विज्ञापन..

शराब के नशे में पकड़े जाने पर थाने में रात गुजरानी पड़ेगी। शहर में 20 जगह चेक पाइंट बनाई गई। चौक-चौराहों पर जमावड़ा लगाने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, दोपहिया वाहनों पर दो से अधिक सवारी, तेज गति से वाहन चलाने वालों, तेज हार्न बजाने वालों पर कार्रवाई होगी। पुलिस विभाग शहर के चिन्हित इलाके जैसे तेलीबांधा, वीआइपी रोड, नवा रायपुर सहित अन्य स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम और निरंतर गश्त करेगा।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

चौक- चौराहों बड़े आयोजनों वाले होटल, रेस्टोरेंट पर सीसीटीवी और कैमरों के माध्यम से नजर रखी जाएगी। किसी प्रकार का गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। शहर के विभिन्न संदिग्ध स्थान जहां पर नशे की सामाग्री मिलने की सूचना मिलेगी और नशाखोरी-अड्डेबाजी की जा रही हो, तो कार्रवाई की जाएगी। एनजीटी के गाइड लाइन के अनुसार आतिशबाजी करने के निर्देश दिए गए हैं।New Year Party दारू पीकर गाड़ी चलाई तो थाने में मनेगा 'हैप्पी न्यू ईयर'.. रात 12.30 बजे तक की जश्न की अनुमति New Year Party

नववर्ष के आयोजन पर आबकारी विभाग की पैनी नजर रहेगी। रायपुर जिले में स्थित सभी होटल, बार, क्लब और रेस्टोरेंट संचालकों के लिए उपायुक्त आबकारी विभाग जिला रायपुर ने आदेश जारी कर दिया है। 12 बजे तक ही सभी होटल, बार और रेस्टोरेंट खुलें रहेंगे। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढे: बैंक के 4 कर्मचारी न किया ऐसा कांड कि पुलिस ने किया गिरफ्तार..

31 दिसंबर की रात के लिए पुलिस की विशेष नाइट पेट्रोलिंग टीम होगी। जगह-जगह चेकिंग पाइंट पर टीम तैनात रहेगी। पार्टी के लिए निर्धारित समय से ज्यादा समय होने पर कार्रवाई की जाएगी। पार्टी आयोजित करने वाले होटले-रेस्टोरेंट संचालकों को पार्किंग स्पेस देना होगा।

सड़क पर पार्किंग करने वालों पर कार्रवाई करेगी। आउटर के थानों को भी अलर्ट किया गया है। नवा रायपुर में खुले में पार्टी करने, सड़क पर शराब पीने, स्टंटबाजी, कार रेसिंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। New Year Party



 


खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक अभय प्रभावना संग्रहालय जानिए इसकी खासियत.. अब WhatsApp पर कर सकते हैं ChatGPT का इस्तेमाल, जानें तरीका जाने क्या है PAN 2.0