Breaking
Mon. Dec 9th, 2024

अब घर बैठे बनेगा 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड..मितान योजना में बस कॉल करे 14545 पर..

अब घर बैठे बनेगा 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड..मितान योजना में बस कॉल करे 14545 पर..
अब घर बैठे बनेगा 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड..मितान योजना में बस कॉल करे 14545 पर..
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर  //अब आपको 5 साल से छोटे बच्चों के आधारकार्ड ( Aadhar card ) को बनवाने के लिए कहीं जानें की जरूरत नहीं है बच्चों का आधार कार्ड घर बैठे ही बन जाएगा. मुख्यमंत्री मितान योजना से अब 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड भी बनाया जा रहा है. इस काम के लिए बस आपको घर बैठे टोल फ्री नंबर पर कॉल करना है. जिसके बाद आधार सेवा से जुड़े लोग खुद घर आकर यह कार्ड बना देंगे.

दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नागरिकों को आवश्यक सेवाएं घर पर ही उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री मितान योजना शुरू की गई थी. एक नवंबर से इस योजना में आधार की यह नई सेवा को भी जोड़ दिया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए मितान योजना में इसे शामिल करते हुए 1 नवंबर 2022 से इसका शुभारंभ किया है.

विज्ञापन..

ऐसे बनेगा बच्चों का आधार कार्ड

इस योजना के तहत अब 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार मितान द्वारा घर आकर बनाया जाएगा. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल कर अपनी सुविधानुसार अप्वाइंटमेंट बुक करना होगा. आवेदक द्वारा दिए गए तारीख व समय अनुसार मितान घर आकर बच्चों का आधार पंजीकरण करेंगे. पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुछ ही दिनों में बच्चे का आधार आवेदक द्वारा दिए गए पते पर आ जाएगा.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इसे भी पढ़े: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में ग्रेजुएट.. डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए निकली भर्ती

देना होगा ये आवश्यक दस्तावेज..

राशन कार्ड, सीजीएसएस/ स्टेट गवर्नमेंट/ ईसीएचएस/ ईएसआईसी /मेडिकल कार्ड, आर्मी कैंटीन कार्ड, पासपोर्ट, बर्थ सर्टिफिकेट, राज्य अथवा केंद्र सरकार द्वारा जारी परिवार से संबंधित दस्तावेज. बच्चों के आधार पंजीकरण के समय माता, पिता मे से किसी एक का आधार नंबर एवं बायोमेट्रिक अनिवार्य होगा.


sabhar


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें