छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी // अफसरों ने आत्मानंद शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की आत्मा ही निकाल डाले और अभ्यार्थियों को ही दावा आपत्ति और निराकरण का प्रभार सौप दिया और हैरानी की बात यह रही कि वही चयनित भी हो गए। ऐसे में सवाल उठता है कि जिले भर में दक्ष रेगुलर टीचर, संविदा नियुक्ति की प्रक्रिया में संविदा कर्मचारी नहीं मिले है।
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के पांच स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों की भर्ती प्रक्रिया को गिद्ध बनकर नोच नोच के अपना निवाला बनाने में प्रशासनिक अमले ने कोई भी कसर नहीं छोड़ा है। पहले नियुक्ति में धांधली सामने आने के बाद समस्त भर्ती को निरस्त कर दिया गया।
इसी बीच 15 सितंबर को वाक इन इंटरव्यू के नाम पर पुनः दूसरी बार भर्ती प्रक्रिया अपनाई गई परंतु शासन के मापदंडों को दरकिनार कर मंदबुद्धि की तर्ज पर खुद के द्वारा बनाए गए नियमो के बीच संविदा नियुक्ति घोटाले में परिवर्तित होते हुए गर्त में पहुंच गई है।
वीडियो खबर