Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

दुकान में पुराने कर्मचारियों ने की थी डेढ़ लाख रुपए की चोरी

खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // खैरागढ़ सिविल अस्पताल चौक स्थित बाम्बे सेल नाम के दुकान में 18 जुलाई की रात दुकान का वेंटिलेशन खिड़की तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गल्ला में रखे 1 लाख 67 हजार रुपए नगदी रकम चोरी कर ली गई थी। इस चोरी की घटना की अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की रकम बरामद कर ली गई है। चोरी करने वाले दोनों आरोपी दुकान में काम करने वाले पुराने कर्मचारी हैं।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी शेख शहबाज निवासी जमातपारा छुईखदान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 18-19 जुलाई की दरमियानी रात को अज्ञात चोर वेंटिलेशन खिड़की के रास्ते एक्जास्ट फैन को पैर से गिराकर दुकान में प्रवेश कर गल्ला में रखे 1 लाख 65 रूपए चोरी कर फरार हो गए है।

चोरों से बरामद रकम और मोबाईल..

मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दुकान में काम कर छोड़ चुके दो पुराने कर्मचारियों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी दीपक रजक और सूरज निषाद ने दुकान से चोरी करना कबूल कर लिया।

आरोपियों ने चोरी की रकम से मंहगी कंपनी का मोबाइल खरीदी लिया गया था। आरोपियों के कब्जे से चोरी की रकम से खरीदे तीनों मोबाइल और अन्य सामान सहित 90 हजार रुपए नगदी रकम बरामद कर ली गई है।



लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े हमेशा आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!