Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

पीतल और कांसे के बर्तन चमकने के बहाने महिलाओं से सोने के जेवर ले उड़े ठग, बाइक मे भागते हुए कैद हुआ CCTV मे

पीतल और कांसे के बर्तन चमकने के बहाने महिलाओं से सोने के जेवर ले उड़े ठग, बाइक मे भागते हुए कैद हुआ CCTV मे
खबर शेयर करें..

पीतल और कांसे के बर्तन चमकने के बहाने महिलाओं से सोने के जेवर ले उड़े ठग, बाइक मे भागते हुए कैद हुआ CCTV मे

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 सूरजपुर। जिले में अपराधी अब दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम देने से भी नहीं हिचक रहे। मामला आज रविवार का है जहां सूरजपुर जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर उठाईगिरी की घटनाएं सामने आई है । ठगों ने तीन महिलाओं को अपना शिकार बनाया।

पहली घटना सूरजपुर के मानपुर इलाके की है, जहां ठगों ने एक बुजुर्ग महिला को बर्तन साफ करने का झांसा देकर उसकी सोने की चेन पार कर दी। वहीं दूसरी वारदात प्रतापपुर में हुई, जहां दो महिलाओं से सोने की अंगूठी और चेन की ठगी की गई।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

पीतल और कांसे के बर्तन चमकने के बहाने महिलाओं से सोने के जेवर ले उड़े ठग, बाइक मे भागते हुए कैद हुआ CCTV मे

बताया गया की ठगों ने पीतल और कांसे के बर्तन साफ करने के बहाने महिलाओं को अपने झांसे में लिया और मौका देखकर उनका कीमती सोने का सामान लेकर चंपत हो गए। दोनों ही वारदातों को अंजाम देने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल में बैठकर फरार हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें आरोपियों की तस्वीरें साफ देखी जा सकती हैं।

घटना की सूचना मिलते ही सूरजपुर कोतवाली पुलिस और प्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है।

On the pretext of polishing brass and bronze utensils, thugs stole gold jewellery from women, caught on CCTV while fleeing on a bike: source




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!