Breaking
Sun. Apr 6th, 2025

शिक्षकों की मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन..रैली निकालकर दिया ज्ञापन

शिक्षकों की मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन..रैली निकालकर दिया ज्ञापन
शिक्षकों की मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// वेतन विसंगति दूर करने सहित अन्य पांच मांगो को लेकर शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार रैली निकालकर धरना प्रदर्शन दिया। प्रदेश के चार बड़े शिक्षक संगठनों ने मिलकर छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मांगो को लेकर चरणबद्ध कार्य योजना तहत प्रांतीय निर्देश पर जिला स्तरीय रैली व धरना प्रदर्शन किया गया।

शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संचालक रामलाल साहू, सुनील शर्मा, अनुराग सिंह, संजय सिंह राजपूत, छुईखदान ब्लाक संचालक कौशल श्रीवास्तव व रामेश्वर वर्मा और खैरागढ़ ब्लाक संचालक दुर्गेश कुमार सोनी, बलदाऊ जंघेल ने अपने अपने संबोधन मे वेतन विसंगति दूर कर एलबी संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान देने, उसका विभागीय आदेश जारी करने, पुनरीक्षित वेतनमान का सही निर्धारण करने, पूर्व सेवा अवधि की गणना कर 20 साल पूरा करने पर पूरे पेंशन का प्रावधान करने और शिक्षक संवर्ग व कर्मचारियों को केंद्र के समान जुलाई 24 से तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता एरियर्स के साथ देने की मांग को मुखरता के साथ उठाते हुए कहा कि सालो से इन मांगो को लेकर पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल के दौरान से शिक्षक संवर्ग लगातार आवेदन देते आ रहा है।

study point kgh
शिक्षकों की मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन..रैली निकालकर दिया ज्ञापन
 

विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा नेताओ ने भी अपने संकल्प पत्र मे वेतन विसंगति सहित अन्य समस्याओ को दूर करने का वादा किया था लेकिन सरकार बनने के दस महीने बाद भी उनकी मांगो को लेकर सकारात्मक पहल नही की गई।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इस दौरान लुमेश्वरी साहू, अनिता जंघेल, भुनेश्वरी लहरे, प्रेरणा सिंह, महेश्वरी मरकाम, कुसुमलता धुर्वे, सीता साहू, ज्योति केहरी, भगवती प्रसाद सिन्हा, कोमल चंद कोठारी, शिव चरण वर्मा, संजू कंवर, विक्की नेताम, जगदीश कोसरे, गुंजन सिंह, डोमार सिंह, अनिता मेश्राम, कल्याण वर्मा, विजय सोनी, वर्षा लिल्हारे, संतोष तोड़े, पूर्णेश वैष्णव, आरिफ खान, तेजेश्वर वैष्णव, हेमलाल कौशिक, साधना जंघेल, सुलोचना रामटेके, अनामिका मेश्राम, विरेन्द्र पटेल, शिवचरण खुसरो, नंदकिशोर सिमकर, भीखम वर्मा, कृपाल वर्मा, राजेश लोधी, कृष्णा वर्मा, तोकराम सिन्हा, हब्बूराम कंवर सहित साथ पांच सूत्रीय मांगो को लेकर जिले के लगभग सारे प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक सहित हाई हायर सेंकडरी स्कूलो के शिक्षक धरना प्रदर्शन मे उपस्थित थे।

One day protest regarding teachers’ demands… Memorandum given by taking out a rally




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?