छत्तीसगढ़ में 1106 पदोन्नत व्याख्याताओं के लिए ओपन काउंसिलिंग 25 से 28 सितंबर तक
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // छत्तीसगढ़ के लोक शिक्षण संचालनालय ने शिक्षक से व्याख्याता और व्याख्याता एल.बी. संवर्ग में पदोन्नत हुए 1106 शिक्षकों के लिए ओपन काउंसिलिंग का आयोजन किया है। यह काउंसिलिंग 25 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक रायपुर के शंकर नगर स्थित शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय परिसर में होगी।
यह प्रक्रिया कार्यालयीन आदेश दिनांक 22 जुलाई 2025 के तहत जारी की गई थी, जिसके माध्यम से शिक्षकों को विषयवार पदोन्नति दी गई थी। इस ओपन काउंसिलिंग के जरिए इन सभी पदोन्नत व्याख्याताओं को स्कूल आवंटित किए जाएंगे।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, काउंसिलिंग से जुड़ी दैनिक सूचियां, रिक्त पदों की जानकारी और समय-सारणी https://eduportal.cg.nic.in/ पोर्टल पर उपलब्ध है। लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी पदोन्नत व्याख्याताओं से निर्धारित समय पर काउंसिलिंग में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
Open counselling for 1106 promoted lecturers in Chhattisgarh from September 25 to 28
