छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी। नगर में खाटूवाले श्याम के नाम विराट भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन राजनांदगांव जाने वाले मुख्य मार्ग से लगे स्थल पर किया जाना है जिसे लेकर सप्ताह भर से तैयारियां जोर शोर से जारी है
बता दे कि 18,19 फरवरी को दो दिवसीय भजन संध्या के कार्यक्रम का आयोजन श्री श्याम परिवार मित्र मंडल द्वारा किया जा रहा है जिसमे प्रथम दिवस शनिवार दोपहर 2 बजे निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी वही द्वितीय दिवस रविवार रात्रि 8 बजे से अलौकिक श्रृंगार, पावन ज्योत, भव्यदरबार, इत्र वर्षा, 56 भोग का कार्यक्रम होगा.
कार्यक्रम में कथावाचक नंदकिशोर शर्मा व भजन गायिका रितु पंचाल दिल्ली से शिरकत करेगे वही आयोजक समिति ने लोगो से भजन संध्या के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।