Breaking
Wed. Oct 16th, 2024

शादी रस्म के लिए चौथिया जा रहा पिकअप वाहन पलटा 18 लोग हुये घायल

accident
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // राजनांदगांव मुख्य मार्ग में पदुमतरा स्थित आईटीआई के पास चौथिया जा रहा एक पिकअप वाहन पलट गया जिसमें सवार लगभग 50 लोगों में से 18 लोग घायल हो गये. ठेलकाडीह पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार गुरूवार 16 फरवरी को ग्राम सोहागपुर से जोरातराई लगभग 50 लोग पिकअप वाहन से चौथिया जा रहे थे.accident

विज्ञापन..

राजनांदगांव मुख्य मार्ग में पदुमतरा स्थित आईटीआई के पास तकरीबन 4:45 बजे पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. पिकअप के पलटने से वाहन में सवार लगभग 50 लोगों में से 18 लोग घायल हो गये जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल राजनांदगांव में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है. बताया जा रहा है कि उक्त दुर्घटना में सभी घायलों को मामूली चोंट लगी है किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!