Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

धान खरीदी आज से.. समितियों में लौटे कर्मचारी-समिति प्रबंधकों के आगे झुकी सरकार.. तीनों मांगे मान ली गई

धान खरीदी आज से.. समितियों में लौटे कर्मचारी-समिति प्रबंधकों के आगे झुकी सरकार.. तीनों मांगे मान ली गई
खबर शेयर करें..

धान खरीदी आज से.. समितियों में लौटे कर्मचारी-समिति प्रबंधकों के आगे झुकी सरकार.. तीनों मांगे मान ली गई

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // सोसाइटियों में धान खरीदी करने वाले सहकारी समितियों के सामने आखिरकार सरकार झुक गई। समितियों की तीन सूत्रीय मांगों को मान लिया गया है। इसका उन्हें लिखित आश्वासन शासन की ओर से दिया गया। ऐसे में 4 नवंबर से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल को सहकारी समितियों ने समाप्त कर दिया। प्रबंधक सहित अन्य सभी कर्मचारी कल से सोसाइटियों में लौट जाएंगे और 14 नवंबर से सुचारू रूप से धान की खरीदी की जाएगी। Paddy Purchase

बता दें कि सहकारी समितयों द्वारा अपनी तीन सूत्रीय मांगों के लिए लंबे समय से लड़ाई लड़ी जा रही थी, लेकिन उनकी मांगे पूरी नहीं हो रही थी। इस साल भी 4 नवंबर से अपनी मांगों को लेकर समिति के प्रबंधक सहित अन्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए थे। ऐसे में सरकार को उनकी मांगे माननी पड़ी। हड़तालियों का प्रतिनिधि मंडल सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात कर अपनी बात रखी, तो सरकार ने उनकी मांगों को पूरा करने मंजूरी दे दी है। Paddy Purchase

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

आश्वासन के लिए अड़े थे

छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव ईश्वर श्रीवास ने बताया कि 10 नवंबर को मुख्यमंत्री की उपस्थिति में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, अशोक बजाज खाद्य सचिव, रिचा शर्मा सहकारिता सचिव, सहकारिता कमिश्नर व अपेक्स बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक हुई, जिसमें सकारात्मक चर्चा हुई और 12 नवंबर को खाद्य सचिव का लिखित आदेश मिलने के बाद आंदोलन को समाप्त कर दिया है। हालांकि सहकारी समिति के अनिश्चितकालीन हड़ताल को देखते हुए जिला प्रशासन ने नोडल अधिकारियों के नेतृत्व में खरीदी कराने की तैयारी कर रखी थी।धान खरीदी आज से.. समितियों में लौटे कर्मचारी-समिति प्रबंधकों के आगे झुकी सरकार.. तीनों मांगे मान ली गई Paddy Purchase

ये थीं प्रमुख मांगे..

00 प्रदेश के सोसाइटियों को प्रबंधकीय अनुदान प्रति वर्ष दिया जाए।
00 धान उपार्जन नीति में धान में सूखत का प्रावधान किया जाए।
00 सोसाइटी कर्मचारी सेवा नियम 2018 के कुछ कंडिकाओं में संसोधन किया जाए।

कर्मचारी अपनी-अपनी समितियों में कार्य में वापस लौटे जताया CM  का आभार 

सहकारी समितियों के कर्मचारियों की मांगों के निराकरण करने पर कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है और सभी कर्मचारी अपनी-अपनी समितियों में कार्य में वापस आ गए हैं तथा आज 14 नवम्बर 2024 से प्रारंभ हो रही धान खरीदी की समुचित व्यवस्था में लग गए हैं। कर्मचारियों द्वारा यह भी आश्वस्त किया गया है कि किसानों को धान उपार्जन के दौरान किसी प्रकार की कोई कठिनाई नही होगी। धान उपार्जन केन्द्रों में सभी आवश्यक तैयारी 13 नवम्बर 2024 तक पूर्ण कर ली जाएगी। Paddy Purchase

Paddy procurement starts today.. Employees return to committees- Government bows down to committee managers.. All three demands accepted


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!