छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी// विकासखण्ड के अंतर्गत दर्जन भर से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर की हालात में है उनमें से ही एक आंगनबॉडी केंद्र बिहरीकला भवन क्रमांक 01 है जो पूरी तरह जर्जर की स्थिति में है जहा भवन के सिलिग से मलबा गिर रहा है फिर भी यहां पर वर्तमान में 16 मासूम बच्चे और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका अपनी जान को जोखिम में डालकर जर्जर भवन में आंगनबाड़ी को संचालित कर रहे है जबकि इस भवन को दो दशक से भी ज्यादा बीते चुके है जिसकी जानकारी महिला बाल विकास के अधिकारियों को भी दी जा चुकी है।.
यहां तक कि इस जर्जर भवन को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा लिखित आवेदन ग्राम पंचायत सहित सम्बंधित विभाग को देकर अवगत भी करा दिया गया है फिर भी अधिकारी मौन व्रत लिए बैठे है जिसके चलते बच्चो को जर्जर भवन में ही बैठाकर आंगनबॉडी संचालन करना कार्यकर्ता के लिए मजूबरी बन गई जिससे ऐसा जाहिर हो रहा है है कि महिला बाल विकास विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है ।.

बिना,पानी बिजली और शौचालय के हो रहा संचालित:-
जहा जर्जर भवन को लेकर बात की जाती है तो वही भवन के साथ -साथ इस आंगनबाड़ी में ना तो बिजली है और ना ही पानी की व्यवस्था है यहां तक कि बच्चो के लिए शौचालय भी उपलब्ध नही है ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि बिहरीकला से खड़गाव तक नवीन सड़क निर्माण के समय से भवन की बिजली काटी गई थी। वही सड़क निर्माण के लिए सड़क चौड़ीकरण के अंतर्गत शौचालय आ जाने से उसे भी तोड़ दिया गया था जो आज तक टूटे पड़े हुए है।
इसे भी पढे: जल्द सस्ता हो सकता है टीवी देखना..ट्राई ने नए ब्रॉडकास्टिंग नियमों को नोटिफाई किया |
जिनको पुनः निर्माण नही जा सका है और ना ही बिजली सप्लाई दुबारा वापस शुरू हो पाया है और जब पेयजल के बारे में जानकारी ली गई तो बताया गया कि ग्राम पंचायत बिहरीकला द्वारा रसोई भवन के ऊपर पानी टंकी लगाकर पानी की व्यवस्था के लिए नल कनेक्शन लगाया गया है जिसको एक साल से भी ज्यादा बीतने को है लेकिन अब तक लगे उस नल से एक पानी की बूंद तक बच्चो को नशीब नही हुई है इससे साफ दिखाई देता है कि महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी के द्वारा आंगनबाड़ियों के प्रति कितनी लापरवाही बरती जा रही है ।
कभी भी घट सकती है बड़ी दुर्घटना :-
बता दे कि बिहरीकला से खड़गाव तक नवीन सड़क का निर्माण किया जा रहा है वही मुख्य मार्ग से आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01 लगा हुआ जबकि सड़क निर्माण के समय स्कूल परिसर व आंगनबाड़ी के लिए बनाए गए बाउंड्रीवाल को तोड़ा गया था जिससे अभी तक फिर से दुबारा नही बनाया गया है जबकि इस मार्ग पर दिनभर लगातार गाड़ियों की आवाजाही लगी रहती है जिसके चलते आंगनबाड़ी व प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे कब अचानक सड़क की ओर चले जाएं और कोई बड़ी दुर्घटना घट जाए इसका खतरा हमेशा बना रहता है जिसके लिए जल्द से जल्द बाउंड्री वाल का निर्माण करने की व्यवस्था की जानी चाहिए अब देखना यह है कि संबंधित विभाग के अधिकारी इसके प्रति कितने गंभीर नजर आते है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216
