क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगाव // छत्तीसगढ़ जिला राजनांदगाव में पुलिस ने उठाई गिरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 3 लाख 2 हजार रुपए और मोटरसायकल बरामद किया है। चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई 9 लाख 60 हजार रुपए की उठाइगिरी के मामले को लेकर पुलिस ने आज प्रेसवार्ता कर खुलासा किया। चार आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 3 लाख 2 हजार रुपए और मोटरसायकल बरामद किया।

पुलिस ने बताया की प्रार्थी निखिल भोजवानी 24 मई को 09 लाख 60 हजार रुपये की लूट / उठाईगिरी हुई थी, जिसके बाद प्रार्थी ने चिखली थाना मे सूचना दी सूचना के पुलिस ने 06 टीम बनाकर जांच शुरू की , लगभग 250 सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों को ट्रेस किया गया , जिसमें चार आरोपी धरे गए । पार्थी सागर ट्रेडर्स में कई सालो से काम करता था व्यपारियों से ऑर्डर लेने पैसा वसूली करने का काम करता था पिछले महीना ऑर्डर के पैसा वसूली कर खैरागढ़ से वापस आ रहा था। वही रास्ते पर कांकेतरा मोड़ के पास लघु शंका के लिए रुका तभी चार आरोपियों ने गाडी में रखे बैग को उठाकर भाग गए जिनकी तलाश पुलिस कर रही थी, चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की हैं । आरोपियों से 03 लाख 02 और एक मोटरसायकल बरामद करआरोपियों को जेल भेज कर मामले का खुलासा किया।


यह भी पढ़ें : मंदिर के ऊपर लगे पीतल का कलश,नेरकांस के घंटा और नगदी पर चोरों ने किया हाथ साफ..मामला दर्ज
पहले भी और कर चुके है लुटने का प्रयास
आसिफ खान उर्फ रिंकु खान व नवाब खान एक बार और खैरागढ गये थे और उसे लुटने का प्रयास किये थे कितु सफल नही हो पाये थे फिर पूनः योजना बनाये और आसिफ खान उर्फ रिंकु घटना के पूर्व अपने हार्नेट गाडी का आगे का नबंर प्लेट को बदल दिया और पीछे का नबंर प्लेट निकाल दिया और दिनांक 24/06/23 दिन बुधवार को अपने दोस्त नवाब खॉन को रायपुर से फोन करके राजनांदगाव बुलाया और अपने मो0सा0 से मैं, दोस्त नवाब खान एवं गणेश देवांगन तीनो राजनांदगावं से ढाबा घुमका होते हुऐ पेन्ड्री खैरागढ गये निखिल का इंतजार करने लगे एवं जब निखिल खैरागढ से पेण्ड्री अपने मो0सा0 में आ रहा था तब वे तीनों उसका पीछा करते हुऐ ठेलकाडीह होते हुऐ आये और ग्राम कांकेतरा के पास वह लडका जब मोटर सायकल को रोककर लघुशंका कर रहा था तब आसिफ खान उर्फ रिंकु अपने मो.सा. को रोका तो पीछे बैठा नवाब खॉन उतरकर निखिल के मोटर सायकल के टंकी के उपर रखे बैग को चोरी कर लिया फिर तीनो वापस तिलई की ओर भाग गये और पुदमतरा नाला के पास चोरी के रकम को आपस मे बॉट लिये एवं बैग को पदुमतरा के पास नाले में छिपाना बताये ।
चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई 9 लाख 60 हजार रुपए की उठाइगिरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे 3 लाख 2 हजार रुपए और मोटरसायकल बरामद किया है ।
लखन पटले, ए.एस.पी राजनांदगाव
. विडियो खबर भी देखे ..
