क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // गंडई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रोड अतरिया के रहने वाले लल्लू राम रजक 33 वर्ष ने गंडई थाने में 5 जून को लिखित सूचना देकर पुलिस को बताया की वह रोड अतरिया स्थित बंजारी माता मंदिर में पूजा करता है दिनांक 5 जून शाम करीबन 6:30 बजे मंदिर में पूजा करने गया था तब मंदिर के नेरकांस का घंटा घंटा के ऊपर में कपड़ा में रखकर तार से बांधकर रखे ₹1120 एवं मंदिर के ऊपर लगे पीतल का कलश मंदिर में था.
जो दूसरे दिन 6 जून मंगलवार के करीबन 8:00 बजे सुबह गांव के महेंद्र यादव निवासी खैरबना एवं देवेंद्र जंघेल निवासी रोड अतरिया द्वारा फोन कर बताया कि मंदिर के घंटा चोरी हो गया है तब मैं गांव के टिक्कू यादव के साथ मंदिर में जाकर देखा तो मंदिर के ऊपर लगे पीतल का कलश कीमती ₹2100 रुपए, नेरकांस के घंटा कीमती 1100 रुपए नगदी 1120 रुपये जुमला ₹4320 को अज्ञात चोर के द्वारा रात्रि में मंदिर के अंदर प्रवेश कर चोरी कर ले गया है..

चोरी किए गए सामान का आसपास काफी पता तलाश किया गया जो पता नहीं चला । गंडई थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 380, 457 कायम कर विवेचना जांच में लिया गया है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
