रायपुर में ‘न्यूड पार्टी’ का पोस्टर, लोकेशन और फीस की भी डिटेल, मचा घमासान
Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शहर में एक ऐसी पार्टी होने वाली है, जिसका पोस्टर सामने आते ही बवाल मच गया है. सोशल मीडिया पर रायपुर में ‘न्यूड पार्टी’ का पोस्टर शेयर किया गया है, जिसमें युवक-युवतियों को बिना कपड़े के शामिल होने के लिए इनविटेशन दिया गया है. इस पोस्टर में लोकेशन और फीस की भी डिटेल दी गई है, जिसके वायरल होने के बाद अब विरोध शुरू हो गया है.
रायपुर में ‘Nude party’
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट के जरिए रायपुर में ‘न्यूड पार्टी’ का पोस्टर शेयर किया गया है. इस पार्टी के शनिवार को होने की चर्चा है. साथ ही यह पार्टी 18+ एज ग्रुप कैटेगरी के बताई गई है. इतना ही नहीं पार्टी में शामिल होने के लिए युवक-युवतियों को बिना कपड़ों के आने का इनविटेशन दिया गया है.
पोस्टर वायरल होते ही मचा बवाल
इस पार्टी का पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद बवाल मच गया है. वायरल पोस्टर में पार्टी की लोकेशन और फीस की भी डिटेल दी गई है. वायरल पोस्टर में इस पार्टी को अलग-अलग नाम दिया गया है. साथ ही दावा किया जा रहा है कि आयोजन में पूल पार्टी होगी. यह भी दावा किया गया है कि ड्रग्स परोसे जाएंगे.
जांच में जुटी पुलिस
इस पोस्टर के वायरल होने और बवाल मचने पर पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है. कांग्रेस नेताओं ने एक तरफ इसका विरोध शुरू कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने भी संज्ञान लेते हुए सोशल मीडिया पोस्ट की जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा साइबर टीम भी सक्रिय हो गई है, जो आयोजकों और सोशल मीडिया अकाउंट हैंडलर की तलाश कर रही है.
इस प्रकार का आयोजन नहीं होना चाहिए: स्वास्थ्य मंत्री
इस पार्टी को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा- ‘इस बात की चिंता है कि आज की युवा पीढ़ी क्यों नहीं समझ पा रही है कि हमारा देश संतों का देश है. धरती को माता कहते हैं. यहां गंगा-यमुना नदी है. ऐसे में इस प्रकार का आयोजन नहीं होना चाहिए. वहीं, कांग्रेस के विरोध पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को हर चीज में राजनीति नहीं करना चाहिए. दलगत राजनीति से उठकर इसे रोकने का प्रयास करना चाहिए.
