Breaking
Wed. Oct 16th, 2024

गंडई सेन समाज के अध्यक्ष बने रामेश्वर सेन

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // चंद्रसेन समाज परीक्षेत्र गंडई का पुनर्गठन किया गया जिसमें कवर्धा रोड स्थित सेन समाज भवन में चुनाव के माध्यम से ग्राम भुरभूसी निवासी रामेश्वर सेन को चंद्र सेन समाज परीक्षेत्र गंडई जिला के सी जी का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

विज्ञापन..

ज्ञात हो की इसके पहले गंडई सेन समाज के अध्यक्ष बुधराम चंदेश्वर थे,वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष दशरथ लाल सेन, उपाध्यक्ष नरेश सेन, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पवन सेन सचिव राजकुमार सेन कोषाध्यक्ष छन्नूलाल सेन सलाहकार बुधराम चंदेश्वर सुकलाल सेन संरक्षक ओम प्रकाश सेन सदस्यगण तिहारू सेन दिनेश्वर सेन, जयलाल सेन, संतोष सेन, कृष्णा सेन, विष्णु सेन, किशोर सेन, लेखराम सेन, हीरामन सेन, पंचराम सेन, सुखीराम सेन, ओम प्रकाश सेन दीपक सेन मनीराम सेन आसाराम सेन उत्तम सेन को सदस्य के पद पर मनोनीत किया गया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!