Breaking
Fri. Oct 4th, 2024

ग्राम लालपुर के खसरा नंबर 195 को अतिक्रमण मुक्त कराने सरपंच ने एसडीएम और तहसीलदार से की शिकायत

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर के नजदीकी ग्राम पंचायत लालपुर में शासन की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत उचित मूल्य की दुकान के लिए 07 लाख की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान किया गया है,, जो खसरा नंबर 195 में निर्माण होना है जो वर्तमान में 21 डिसमिल जगह है जिसे ग्राम के दो व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है।.

विज्ञापन..

यह जमीन पूर्व में लगभग 3 से 4 बार सीमांकन हो चुका है परंतु इस जमीन को संबंधित द्वारा छोड़ने के लिए तैयार नहीं है आपसी समझाइश के लिए ग्राम में बैठक कर समझाइश भी दिए गए थे, फिर भी जमीन को छोड़ने के लिए व्यक्ति तैयार नहीं है उक्त जमीन में ग्राम पंचायत के पंचगण एवं समस्त ग्रामवासी सहमति प्रदान का होना बताया गया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

यह भी पढ़ेंतेंदूपत्ता तोड़ने गये ग्रामीण को भालु ने किया घायल..

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

ग्राम पंचायत सरपंच रानू केशव पटेल ने 04 जनवरी 2023 को एसडीएम से निवेदन करते हुए उक्त जमीन खसरा नंबर 195 को चिन्हित कर ग्राम पंचायत एवं ग्रामवासी के बीच सुपुर्द करने आवेदन दिया गया है सरपंच रानू केशव पटेल ने बताया कि पंचायत की बैठक कार्यवाही दिनांक 6 मई 2022 को उपस्थित पंचों के द्वारा प्रस्ताव क्रमांक 3 में उल्लेखित शासकीय उचित मूल्य की दुकान निर्माण किए जाने हेतु प्रस्ताव सभी ने सर्वसम्मति से पारित किया गया है , जिसकी प्रतिलिपि आवेदन के साथ एसडीएम,तहसीलदार को सूचना स्वम उपस्थित होकर दिया गया है।


सूचना मिला है व्यस्तता बढ़ गया था..

तहसीलदार अमरदीप अंचल का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की सूचना संबंधित ग्राम पंचायत के द्वारा तारीख डिसाइड कर सूचना दिया जाएगा, सुरक्षा की मांग की गई है, लाइन ऑफ ऑर्डर की स्थिति में हमारी उपस्थिति अनिवार्य होता है।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!