छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // शनिवार 13 मई की सुबह लगभग 8 बजे झिरिया बीट क्रमांक पी=51 मड़वाभाठा जंगल में तेन्दूपत्ता तोड़ने गये ग्रामीण को एक जंगली भालु ने पंजा मार कर बुरी तरह घायल कर दिया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार बसंत राम कवंर पिता दशरु राम कवंर 45 वर्ष शनिवार की सुबह करीब 8 बजे ग्रामीणों के साथ वन परिक्षेत्र गंड़ई अंतर्गत मड़वाभाटा के जंगल मे तेन्दूपत्ता तोड़ने के लिऐ गया हुआ था। तभी अचानक झाडि़यों के बीच से एक जंगली भालु निकलकर आया और युवक पर जानलेवा हमला कर दिया।
युवक वहां उपस्थित लोगों की सहायता से जैसे तैसे भालु के चंगुल से अपने को अलग कर भागा। भालु ने युवक के सिना, सिर, चेहरा सहित अन्य अंग पर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है, ग्रामीणों ने युवक को तत्काल छुईखदान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गया,जहा उसका उपचार चल रहा है। .विभाग द्वारा ईलाज के लिऐ तत्काल सहायत राशि उपलब्ध कराया गया है।. भालु के हमले के बाद ग्रामीण काफी सहम गयें है। विभाग ने हितग्राहीयों को जंगल के अंदर हिस्से में जाने के लिऐ मना किया है। तथा समुह में रहने की अपील किया है।
यह भी पढ़ें: रात के अंधेरे में चल रहा रेत का खेल..प्रशासन के नाक के नीचे से लाखों की रेत हो चुकी पार
विभाग के रेंजर आर के टंडन वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया की संबंधित पीड़ित व्यक्ति को 5 हजार की तत्काल सहायता उपलब्ध कराई गई है, और जो भी ट्रीटमेंट लगता है उसका बिल प्रस्तुत करने पर विभाग द्वारा उपलब्ध कराने की बात कही है।.