खैरागढ़ जिले की टाप टेन सूची मे ग्रामीण बच्चे रहे आगे..CG Top10 में जिले से एक भी नहीं
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवी- बारहवी बोर्ड परीक्षा के घोषित कर दिया है। इस नतीजों में जिले के 85.31 प्रतिशत ने बारहवी और 70.40 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने दसवी बोर्ड की परीक्षा पास की है।
12वीं में टॉप पर इन्होने बनाया स्थानजारी नतीजो अनुसार जिले में बारहवी की टॉप टेन की सूची में 95.20 प्रतिशत अंको के साथ छुईखदान ब्लाक के ठाकुरटोला सरकारी स्कूल के धनंजय पिता कृष्णा साहू पहले स्थान पर है। पंकज पिता धनीराम ठाकुरटोला स्कूल 92.80 दूसरे, चंचल पिता बुधराम देवांगन धोधा गंडई 91.20 तीसरे, तृप्ति पिता थान सिंह साहू मुढ़ीपार 90.90 चौथे, राधा पिता गणेश गुप्ता आत्मानंद स्कूल जालबांधा 90.80 पांचवे, भावेश पिता संजय ठेलकाडीह स्कूल 90.80 छठे, जागेश्वर पिता दिलीप आत्मानंद स्कूल जालबांधा 90.60 सातवे, सोमेश पिता भीष्म पांडादाह स्कूल 89.80 आठवे, केसरी पिता बंशीलाल पांडादाह स्कूल 89.40 नवमे, भूमिका पिता मंतराम देवांगन आत्मानंद गंडई 89.20 दसवे, अंजली पिता नैनदास ठेलकाडीह स्कूल 89 ग्यारहवे, कुमकुम पिता उत्तम पांडादाह स्कूल 89 बारहवे, पम्मी पिता रिखीलाल चंदेल कन्या शाला गंडई 89 तेरहवे और तुकेश्वर पिता छबिलाल यादव बाजार अतरिया 88.80 प्रतिशत अंक पाकर चौदहवे स्थान पर रहे। जिले के टॉप नतीजो मे लगभग सभी बच्चे सरकारी स्कूल में अध्ययनरत है जिसमे पांडादाह स्कूल के तीन, ठेलकाडीह स्कूल के दो, ठाकुरटोला के दो बच्चो सहित ग्राम धोधा गंडई स्कूल, बाजार अतरिया, मुढ़ीपार, गंडई, छुईखदान के बच्चो ने टॉप टेन में जगह बनाया है। सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
12वीं में 1720 प्रथम, 1478 द्वितीय और 103 तृतीय श्रेणी में पासबाहरवी बोर्ड परीक्षा मे कला संकाय के 1962 में 1668 पास, 121 फैल और 166 को पूरक मिला। विज्ञान संकाय के 1227 मे 1033 पास, 65 फेल और 125 को पूरक, वाणिज्य संकाय के 509 मे 455 पास, 25 फेल और 28 पूरक रहे जबकि कृषि संकाय के 183 में 145 पास, 18 फेल और 20 को पूरक मिला। चारो संकायो को मिलाकर 3881 ने परीक्षा दी थी जिसमे 1720 प्रथम, 1478 द्वितीय और 103 तृतीय श्रेणी में पास हुए। कुल परीक्षार्थियो में 229 को असफलता हाथ लगी जबकि 339 अलग अलग विषयों में पूरक के पात्र बने। |
दसवीं में ये रहे जिले के टॉपरदसवी बोर्ड परीक्षा में जिले की टॉप टेन सूची में यामिनी पिता सुरेश निषाद पपु बक्शी आत्मानंद स्कूल खैरागढ़ 97.17 पहले, चांदनी पिता विष्णुदास साहू टौलागाँव 95.83 दूसरे, देवकी पिता शिवचरण आत्मानंद स्कूल जालबांधा 95.67 तीसरे, मनीषा पिता दूजराम आत्मानंद स्कूल जालबांधा 95.50 चौथे, जासमीन बानो पिता बल्लू अली आत्मानंद स्कूल गंडई 95.50 पांचवे, तुबा तंजील पिता तबरेज खान आत्मानंद स्कूल गंडई 95 छठवे, यामिनी पिता अजीत सिंहा गातापार कला स्कूल 95 सातवे, ईश्वर पिता दिलीप बंजारे कामठा स्कूल 94.83 आठवे, गौरी पिता विनोद सोनी आत्मानंद स्कूल गंडई 94.83 नवमे, हुलेश्वरी पिता बालाराम साहू धोधा स्कूल 94.83 प्रतिशत अंको के साथ दसवे स्थान पर रही जबकि खिलेश्वरी पिता बहुर सिंह वर्मा भंडारपुर स्कूल 94.67, पायल पिता भगतराम वर्मा चंदैनी स्कूल 94.33, जय पिता ललित जंघेल आत्मानंद गंडई 94.33, सोमेश पिता मुकेश मोटवानी आत्मांनद स्कूल गंडई 94.33, अरविंद पिता प्रीतम साहू पपु बक्शी आत्मानंद स्कूल खैरागढ़ 94, साहिल पिता मनोज मदराकुही स्कूल 94 और जलज पिता गजेंद्र पटेल 93.50 प्रतिशत अंक पाकर क्रमशः ग्यारहवे से सत्रहवे स्थान पर रहे। 10वीं में 1340 फेल और 351 को अलग अलग विषयों में मिला पूरकजिले से दसवी बोर्ड परीक्षा में 5838 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 5772 शामिल हुए थे जिसमे 1829 प्रथम, 1919 द्वितीय और 275 तृतीय श्रेणी में पास हुए जबकि 1340 फेल और 351 को अलग अलग विषयों में पूरक मिला। |
कलेक्टर ने दी बधाई..
टॉप टेन में जगह बनाने वाले बच्चों सहित सभी सफल परीक्षार्थियों को कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल सहित अन्य ने बधाई दी है।![]()
शैक्षणिक गुणवत्ता पर ध्यान नहीं इसलिए CG टॉप टेन में नहीं बना पाए जगह
शिक्षा विभाग परीक्षा फल में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी को अपनी उपलब्धि बताकर खुद का पीठ थपथपा रहा है। लेकिन स्कूलों की बात करें तो हकीकत कुछ और है यहाँ साल भर शिक्षा गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया बल्कि शिक्षा गुणवत्ता बनाए रखने की जगह विभाग ने भवनों के मरम्मत संधारण और अन्य गतिविधियो में लगा दिया और मूल कार्य को दरकिनार कर दिया जिसके चलते इस साल जिले से किसी भी बच्चे का नाम छत्तीसगढ़ टॉप टेन सूची में नही है।


