Breaking
Wed. Jan 14th, 2026

इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छात्र सचिन को मुख्यमंत्री ने किया ‘युवा रत्न सम्मान’ से सम्मानित

इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छात्र सचिन को मुख्यमंत्री ने किया ‘युवा रत्न सम्मान’ से सम्मानित
खबर शेयर करें..

इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छात्र सचिन को मुख्यमंत्री ने किया ‘युवा रत्न सम्मान’ से सम्मानित

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रायपुर में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के प्रतिभाशाली विद्यार्थी सचिन कुम्हरे को ‘युवा रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान उन्हें छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कर-कमलों से प्रदान किया गया। सचिन कुम्हरे को यह प्रतिष्ठित सम्मान संगीत एवं नृत्य कला के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान, सतत साधना और उपलब्धियों के लिए दिया गया है।

solar pinal
solar pinal

सचिन इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में एम.पी.ए. अंतिम वर्ष कथक नृत्य का छात्र है। उनकी कला साधना और अनुशासन को देखते हुए शासन द्वारा उन्हें इस वर्ष के ‘युवा रत्न’ सम्मान के लिए चयनित किया गया। उन्हें प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान राशि प्रदान की गई।इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छात्र सचिन को मुख्यमंत्री ने किया ‘युवा रत्न सम्मान’ से सम्मानित

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

कुलपति ने दी बधाई

सचिन की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो.डॉ. लवली शर्मा ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ उन्हें निरंतर कला साधना और सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और उन्हें बधाई दी। सचिन डॉ. गुंजन तिवारी के सानिध्य में कथक नृत्य की शिक्षा ले रहे हैं। सचिन ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुओं व माता-पिता को दिया है।




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!