Breaking
Fri. Jul 4th, 2025

आधी-अधूरी तैयारी के बीच आज से खुलेगें स्कूल, बच्चे कहेंगे स्कूल चलें हम

आधी-अधूरी तैयारी के बीच आज से खुलेगें स्कूल, बच्चे कहेंगे स्कूल चलें हम
खबर शेयर करें..

आधी-अधूरी तैयारी के बीच आज से खुलेगें स्कूल, बच्चे कहेंगे स्कूल चलें हम

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 जांजगीर-चांपा// अधूरी तैयारियाें के बीच ही आज स्कूलों के पट खुलेंगे और बिना किताबें, यूनिफार्म के ही शाला प्रवेशोत्सव मनेगा। जर्जर भवनों की मरमत भी नहीं हो पाई है। इन्हीं भवनों में भी फिर से पाठशालाएं लगेंगी।

Sachin patel study point

सोमवार 16 जून से नए शिक्षक सत्र की शुरूआत हो जाएगी। डेढ़ माह से बंद स्कूलों के फिर से चहल-पहल बढ़ जाएगी। नए शिक्षण सत्र को लेकर शिक्षा विभाग की इस बार आधी-अधूरी तैयारी दिख रही है। अधिकांश स्कूलों में किताबें ही नहीं पहुंच पाई है और न ही यूनिफार्म पहुंची है। ऐसे में शाला प्रवेशोत्सव किस तरह बनाएंगे, इसको लेकर शिक्षक भी परेशान हैं।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

किताबों में बारकोड स्कैनिंग और सर्वर डाऊन

दूसरी परेशानी इस बार किताबों में बारकोड स्कैनिंग को लेकर उत्पन्न हो गई है। समग्र शिक्षा विभाग का स्पष्ट आदेश है कि किताबों को स्कैनिंग करने के बाद ही वितरण करना है लेकिन जो मोबाइल एप स्कैनिंग के लिए मिला है, उसमें सर्वर की दिक्कतों ने शिक्षकों का सिरदर्द बढ़ा दिया है।

एक किताब को ही स्कैनिंग करने में पसीना छूट जा रहा है। ऐसे में जिन शालाओं में किताबें पहुंच भी गई है, वहां भी वितरण को लेकर संशय की स्थिति है कि बच्चाें को किताबें मिलेगी भी या नहीं।

पूरा माह तबादला और ज्वाइनिंग में 

इधर युक्तियुक्तकरण के बाद वैसे भी शिक्षा विभाग में व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है जो फिलहाल सुधरती नजर नहीं आ रही है। क्योंकि शासन ने स्थानांतरण बैन को हटा दिया है। ऐसे में पूरा जून माह तबादला और ज्वाइनिंग में बीतने वाला है। शिक्षक तबादले को लेकर अभी से सक्रिय हो गए हैं और इसी में व्यस्त हो गए हैं। ऐसे में नए शिक्षण सत्र की शुरूआत ठीक से होना मुश्किल नजर आ रहा है।

मेंटेनेंस के लिए अब मिले पैसे,कागजी प्रक्रिया में लगेगा समय

इधर सौ से ज्यादा स्कूल भवनों की मरमत की दरकार है। हालांकि मरमत के लिए 95 लाख रुपए की राशि डीईओ कार्यालय को भेज दी गई है लेकिन कागजी प्रक्रिया में समय लगेगा। यानी स्कूल शुरू होने के बाद जाकर ही मरमत शुरू हो पाएगी।आधी-अधूरी तैयारी के बीच आज से खुलेगें स्कूल, बच्चे कहेंगे स्कूल चलें हम

बीच सत्र में होंगी मरम्मत छुट्टी में सोये रहे सरकार 

गर्मी की छुट्टी में स्कूल की मरम्मत करने के बजाए सरकार स्कूल खुलने का इंतजार करते रहे लेकिन बीच सत्र में मरमत होने से भी पढ़ाई व्यवस्था प्रभावित होती है। इधर जब तक मेंटेनेंस नहीं हो जाएगा तब तो बच्चे और शिक्षकों को खस्ताहाल भवनों में ही विद्यालय संचालन करने की मजबूरी होगी।

Schools will open today amidst half-hearted preparations, children will say let’s go to school




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!