छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के तत्वाधान में सेक्टर स्तरीय खो खो पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय स्वर्गीय पंडित देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय गंडई में 16 दिसंबर शनिवार को संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता में शासकीय दिग्विजय स्नाकोत्तर महाविद्यालय राजनादगांव, शासकीय महाविद्यालय डोंगरगांव, अंबागढ़ चौकी, मोहल्ला, चिल्हाटी ,खैरागढ़ ,छुईखदान साल्हेवारा ,बोड़ला कवर्धा एवं आयोजक शासकीय महाविद्यालय गंडई सहित कुल 11 टीमों ने प्रतिनिधित्व किया था।

प्रथम सेमीफाइनल मैच गंडई महाविद्यालय और दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के बीच खेला गया जिसमें दिग्विजय महाविद्यालय विजेता रही दूसरा सेमीफाइनल मैच डोंगरगांव विरुद्ध अंबागढ़ चौकी के बीच हुआ जिसमें डोंगरगांव विजेता रहा,फाइनल मैच दिग्विजय महाविद्यालय विरुद्ध डोंगरगांव के बीच हुआ। जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए डोंगरगांव कालेज विजेता रहा, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ एन एस वर्मा ने की एवं विशिष्ट अतिथि छुईखदान महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर जयति श्रीवास्तव ने की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुण चौधरी क्रीड़ा अधिकारी दिग्विजय महाविद्यालय, खेलन मोहले क्रीड़ा अधिकारी कवर्धा कालेज की अहम भूमिका रही ,निर्णायक की भूमिका में एवं विशेष सहयोग कन्हैया पटेल, लेखराम वर्मा, टी के गौरी आशीष पटेल, पिंकेश कश्यप का रहा। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य वर्मा द्वारा विजेता, उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह और पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया, और बताया गया की आगामी 20 एवं 21 दिसंबर 2023 को राज्य स्तरीय खो खो पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय खेमराज लक्ष्मी चंद कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बागबाहरा जिला महासमुंद में आयोजित है।
प्रतियोगिता में सेक्टर के श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर शासकीय महाविद्यालय डोंगरगांव से कुणाल, हितेश, दीपेश, थानेश्वर दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव से प्रीतम ,गोपाल, खीलेश्वर, मयंक गंडई महाविद्यालय से मोहित यादव, महेंद्र पटेल, अंबागढ़ चौकी से थमलेश्वर एवं कवर्धा से रमेश कुमार चयनित हुए हैं, उक्त जानकारी गंडई महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी अनीता पौशार्य ने दी।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636
