छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// सड़क दुर्घटना में बिरनपुर कला के पूर्व सरपंच काशीराम साहू पिता जगराखन साहू का मौत हो गया है वे 52 वर्ष के थे घटना गंडई से जिला मुख्यालय रोड स्थित कृषि उपज मंडी के सामने स्टेट हाईवे की बताई जा रही है।
बताया जाता है कि शनिवार रात्रि लगभग 9.30 बजे काशीराम साहू नर्मदा की ओर से अपने निजी मोटर सायकल पल्सर क्रमाक सी जी 25 सी 1113 में अकेले चलाते हुए अपने घर बिरनपुर( गंडई) की ओर आ रहे थे। उसी समय कृषि उपज मंडी के सामने हो रहे सड़क पुलिया निर्माण के समीप स्टेट हाईवे पर ही किसी अज्ञात वाहन ने साहू को जोरदार ठोकर मार दिए जिससे उसके सर पर गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर उपस्थित लोगो ने घटना की सूचना दूरभाष पर थाने में दिया और पुलिस की 112 वाहन मौके पर पहुंची जहा से उसे नजदीकी तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई लाया गया जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के एक बेटा और दो बेटियां
मृतक काशी राम साहू बीरनपुर कला निवासी है वे बहुत ही सरल, सहज हसमुख स्वभाव के थे उनका एक बेटा और दो बेटी भी है जिसमे से सभी का विवाह हो चुका है। घटना की सूचना से परिवार में मातम की स्थिति निर्मित है। परिवार वालो का रोरोकर बुरा हाल है।
पुलिस पीएम कराकर लाश परिजन को सौपा
आपको बता दे की शनिवार 16 दिसंबर को रात्रि लगभग 9.30 बजे हुई सड़क घटना के बाद मृतक काशीराम साहू के डेड बाड़ी को रात्रि हो जाने के कारण हॉस्पिटल के मरचुरी में रखवाया गया था,दूसरे दिन रविवार 17 दिसंबर को सुबह जैसे ही मौत की खबर लोगो के बीच पहुंचा तो गांव वाले से लेकर राजनीति से जुड़े यार दोस्त देखने के लिए हॉस्पिटल पहुंचा, शनिवार सुबह सुबह साहू के साथ जिसका भी मुलाकात हुआ था और सुबह मौत की खबर सुना तो लोगो को विश्वास ही नहीं हो रहा था।

मृतक समाज और राजनीति से पकड़, पंचायत में था सरपंच पर कब्जा
गांव वाले ने बताया की मृतक काशीराम साहू बहुत ही सरल स्वभाव,और हसमुख मिजाज के व्यक्ति थे, हर किसी के साथ मिलनसार प्रवित्ती के थे,वे साहू समाज के तहसील अध्यक्ष थे,के सी जी साहू संघ के उपाध्यक्ष थे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छुईखदान के महामंत्री थे, जिस समय ग्राम बिरनपुर कला पंचायत नही बना था उस समय लगातार तीन पंचवर्षीय ग्राम पथर्रा के सरपंच रहे, वर्तमान में दो पंचवर्षीय उनकी पत्नी सुनीता साहू सरपंच है। मृतक काशीराम साहू गंडई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश साहू के समधी है।
सड़क दुर्घटना कैसे हुई यह किसी को पता नही ,सिर्फ लगा रहे अंदाजा
मृतक काशीराम साहू की मौत शनिवार 16 दिसंबर को रात्रि कैसे हुई है यह किसी को पता नही है।सिर्फ लोगो के द्वारा किसी अज्ञात वाहन ने ठोककर मौत के घाट उतारा होगा,फिर वाहन वहा से फरार हुआ होगा ऐसे अनुमान लगा रहे है। लेकिन मृतक अपने मोटर सायकल से जब आ रहे थे घटना जब हुई तो मोटरसायकल को एक खरोच भी नहीं आया हो सकता है की मृतक साहू गाड़ी को खड़े करके पेशाब कर रहा था, उसी दरमियान अज्ञात वाहन उसे अपने चपेट में ले लिया होगा सड़क दुर्घटना में मौत जैसे भी हो यह आसपास लगे सी सी टी वी खंगालने से स्पष्ट हो जाएगा।
मृतक साहू का दोपहर तक हुआ अंतिम संस्कार
मृतक काशीराम साहू का अंतिम संस्कार उनके निवास ग्राम बीरनपुर कला में दोपहर लगभग 3 बजे किया गया, अंतिम संस्कार में राजनीति से जुड़े लोग, व्यपारी, किसान और परिवार के साथ मित्रगण ने साहू को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शिव शंकर गेंदले थाना प्रभारी गंडई का कहना है की कौन से वाहन ने एक्सिडेंट किया है यह पता नही चल पाया है, जानकारी मिलने पर तत्काल घटना स्थल पहुंचा था, मामले में मर्ग कायम किया गया है, आसपास लगे सी सी टी वी कैमरा खंगाला जाएगा,जिससे स्थिति स्पष्ट हो जाएगा जांच जारी है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636
