Breaking
Sun. Oct 13th, 2024

शीतलहर: सुबह लगने वाले शाला संचालन समय में 10 से 14 जनवरी तक परिवर्तन

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव //जिले में चल रही शीतलहर को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग में आंशिक बदलाव किया गया है। अब सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक स्कूल लगेंगे। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक एक ही पाली में संचालित होने वाली प्राइमरी और पूर्व माध्यम शाला सुबह 8 बजे से लगेंगी।

विज्ञापन..
      इसे भी पढ़ें: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर कही ये बात..प्रदर्शन की भी दी चेतावनी

 शीतलहर के दौरान एक पाली में संचालित समस्त प्राथमिक एंव पूर्व माध्यमिक शालाऐं मंगलवार 10 जनवरी 2023 से 14 जनवरी 2023 तक सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगे। ऐसी शालाये जहाँ कक्षाएं दो पालियो मे संचालित होती है यथावत रहेगी, किन्तु सुबह पाली में संचालित होने वाली विद्यालयों का समय सुबह 8 बजे से 11.30 बजे तक यथावत संचालित रहेगी।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
      इसे भी पढ़ें: नेशनल हाइवे में फ्लाईओवर पर खड़े ट्रक से टकराया मालवाहक..ट्रक से चिपका केबिन का हिस्सा..फंसकर चालक की मौत

हाईस्कूल एंव हायर सेकेण्डरी स्कूल निर्धारित समय सारणी के अनुसार यथावत संचालित रहेगें, किन्तु शनिवार को सुबह संचालित होने पर विद्यालयों का समय प्रात: 8 बजे से 11.30 बजे तक संचालित रहेगी। यह आदेश शासकीय एवं निजी दोनों प्रकार के स्कूलों पर लागू होगा।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!