Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

बस के सीट नीचे गांजा की खेप, पुणे ले जा रहे थे तस्कर, दो गिरफ्तार

बस के सीट नीचे गांजा की खेप, पुणे ले जा रहे थे तस्कर, दो गिरफ्तार
खबर शेयर करें..

बस के सीट नीचे गांजा की खेप, पुणे ले जा रहे थे तस्कर, दो गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// उड़ीसा से गांजा की खेप लेकर यात्री बस में सफर कर रहे दो तस्करों को सोमनी पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से कुल 16 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 1 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई है।

 

दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पकड़े गए आरोपियों में वसंत श्याम राव ओंकारे पिता श्याम राव, निवासी येवलेवाड़ी अंतुल नगर, कोंढवा, जिला पुणे (महाराष्ट्र) व राहुल अशोक दोईफोड़े पिता अशोक दोईफोड़े निवासी ग्राम निरा पिंपरे खुर्द, जिला पुणे (महाराष्ट्र) शामिल हैं। दुर्ग से पुणे जाने वाली एक यात्री बस में दो संदिग्ध व्यक्ति गांजा लेकर सफर कर रहे थे। सोमनी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति अलग-अलग बैग में गांजा पुणे ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने सोमनी थाना के सामने नाकेबंदी कर बस को रोका और तलाशी शुरू की।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 

जांच के दौरान दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों ने उड़ीसा से गांजा लाने की बात कबूल ली। तलाशी के दौरान वसंत श्याम राव के बैग से 2 बंडल गांजा व राहुल दोईफोड़े के बैग से 3 बंडल गांजा बरामद किया गया। कुल 16 किलो गांजा की जब्ती की गई, जिसकी बाजार कीमत करीब 1.60 लाख रुपए बताई गई है।बस के सीट नीचे गांजा की खेप, पुणे ले जा रहे थे तस्कर, दो गिरफ्तार

सोमनी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अब यह जांच जारी है कि तस्करी के इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि त्योहारों और व्यस्त ट्रैवल सीजन में गांजा और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी में बढ़ोतरी होती है। यात्री बसें व सार्वजनिक परिवहन तस्करों का पसंदीदा माध्यम बन रहे हैं। ऐसे में पुलिस चौकसी और भी बढ़ाई जाएगी।

Smugglers were taking a consignment of ganja under the seat of the bus to Pune, two arrested



 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!