छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी // आज रविवार को राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग के दल द्वारा संयुक्त रूप से अम्बागढ़ चौकी क्षेत्र के ग्राम सांगली मे अवैध उत्खनन एव भंडारण की जांच मे शिवनाथ नदी से अवैध रूप से उत्खनन कर भंडारण पाया गया। जहाँ तीन लोगों पर लगभग 125 घनमीटर भंडारण पर कार्यवाही की गई,वही मौके पर 100 से ज्यादा घनमीटर रेत डंप किया गया था,पूछताछ करने पर कोई मालिक सामने नही आया जिसे जेसीबी मशीन के माध्यम से नष्ट कर नदी मे डाल दिया गया। इस दौरान एक अवैध लाल ईट भट्टे पर भी कार्यवाही की गई ।

संयुक्त टीम पर सवालिया निशान
जिले में रेत के अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई के लिए कलेक्टर एस जयवर्धन ने कमान तो संभाला है, लेकिन असर नहीं दिख रहा है। कार्यवाही को लेकर जिले में संयुक्त टीम का गठन किया गया है।तीन रेत भंडारण पर कार्रवाई को छोड़ दे तो और कोई कार्रवाई नहीं हुई। संयुक्त टीम खनिज, राजस्व, पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को मिलाकर बनाई गई है। रेत के अवैध खनन व परिवहन मामलों में ठोस कार्रवाई नहीं होने से संयुक्त टीम पर सवाल उठ रहे हैं।
माफियाओ का मनपसंद जिला
रेत के अवैध खनन, परिवहन के मामले में स्थिति यह है कि मोहला,मानपुर अम्बागढ़ चौकी अब माफियाओं का मनपसंद जगह बनता जा रहा है। यहां खुलेआम रेत का अवैध खनन होता है, दिखावे की कार्रवाई से माफियाओं का हौसला लगातार बढ़ रहा है। रातभर नदियों के अलग-अलग स्थानों पर मशीन से खनन कर सीना छलनी किया जाता है। रात में ही रेत लोड कर या तो भंडारण स्थल पर पहुंचाया जाता है या फिर जिले से बाहर ,राजनांदगांव,बालोद,महाराष्ट्र के लिए रवाना कर दिया जा रहा है। इस पूरे मामले में खनिज विभाग की कार्रवाई पर भी सवाल उठते रहे है।
बहरहाल इस संयुक्त कार्यवाही में राजस्व विभाग से तहसीलदार दिनेश साहू, खनिज विभाग से सुपरवाइजर आरबी बारी, पुलिस विभाग से बीएल कवंर, अर्जुन वर्मा, त्रिवेश कुमार शामिल रहे।
