Breaking
Sat. Apr 5th, 2025

नींद से जगा अमला : पत्रकारों के हस्तक्षेप के बाद प्रशासनिक अमला आया हरकत में..एक साथ तीन अवैध रेत भंडारण पर कार्यवाही

illegal sand storages simultaneously नींद से जगा अमला : पत्रकारों के हस्तक्षेप के बाद प्रशासनिक अमला आया हरकत में..एक साथ तीन अवैध रेत भंडारण पर कार्यवाही
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी // आज रविवार को राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग के दल द्वारा संयुक्त रूप से अम्बागढ़ चौकी क्षेत्र के ग्राम सांगली मे अवैध उत्खनन एव भंडारण की जांच मे शिवनाथ नदी से अवैध रूप से उत्खनन कर भंडारण पाया गया। जहाँ तीन लोगों पर लगभग 125 घनमीटर भंडारण पर कार्यवाही की गई,वही मौके पर 100 से ज्यादा घनमीटर रेत डंप किया गया था,पूछताछ करने पर कोई मालिक सामने नही आया जिसे जेसीबी मशीन के माध्यम से नष्ट कर नदी मे डाल दिया गया। इस दौरान एक अवैध लाल ईट भट्टे पर भी कार्यवाही की गई ।

study point kgh

संयुक्त टीम पर सवालिया निशान

जिले में रेत के अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई के लिए कलेक्टर एस जयवर्धन ने कमान तो संभाला है, लेकिन असर नहीं दिख रहा है। कार्यवाही को लेकर जिले में संयुक्त टीम का गठन किया गया है।तीन रेत भंडारण पर कार्रवाई को छोड़ दे तो और कोई कार्रवाई नहीं हुई। संयुक्त टीम खनिज, राजस्व, पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को मिलाकर बनाई गई है। रेत के अवैध खनन व परिवहन मामलों में ठोस कार्रवाई नहीं होने से संयुक्त टीम पर सवाल उठ रहे हैं।illegal sand storages simultaneously नींद से जगा अमला : पत्रकारों के हस्तक्षेप के बाद प्रशासनिक अमला आया हरकत में..एक साथ तीन अवैध रेत भंडारण पर कार्यवाही

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

illegal sand storages simultaneously नींद से जगा अमला : पत्रकारों के हस्तक्षेप के बाद प्रशासनिक अमला आया हरकत में..एक साथ तीन अवैध रेत भंडारण पर कार्यवाहीमाफियाओ का मनपसंद जिला

रेत के अवैध खनन, परिवहन के मामले में स्थिति यह है कि मोहला,मानपुर अम्बागढ़ चौकी अब माफियाओं का मनपसंद जगह बनता जा रहा है। यहां खुलेआम रेत का अवैध खनन होता है, दिखावे की कार्रवाई से माफियाओं का हौसला लगातार बढ़ रहा है। रातभर नदियों के अलग-अलग स्थानों पर मशीन से खनन कर सीना छलनी किया जाता है। रात में ही रेत लोड कर या तो भंडारण स्थल पर पहुंचाया जाता है या फिर जिले से बाहर ,राजनांदगांव,बालोद,महाराष्ट्र के लिए रवाना कर दिया जा रहा है। इस पूरे मामले में खनिज विभाग की कार्रवाई पर भी सवाल उठते रहे है।

बहरहाल इस संयुक्त कार्यवाही में राजस्व विभाग से तहसीलदार दिनेश साहू, खनिज विभाग से सुपरवाइजर आरबी बारी, पुलिस विभाग से बीएल कवंर, अर्जुन वर्मा, त्रिवेश कुमार शामिल रहे।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?