Breaking
Mon. Oct 27th, 2025

राज्य स्तरीय फुटबॉल: नागपुर..खैरागढ़..खुर्सीटिकुल की टीम ने जीते मैच..अगले दौर में पहुंची

खबर शेयर करें..

खेल खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// ग्राम मनेरी में राज्य स्तरीय फुटबाॅल स्पर्धा के तीसरे दिन तीन मैच खेले गए। इसमें नागपुर, खैरागढ़ तथा खुर्सीटिकुल की टीमों ने अपने अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। पहला मैच उकवा माइंस व बिरसामुंडा नागपुर के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और एक दूसरे के गोल पोस्ट पर अनेक हमले किए, परन्तु काफी समय तक गोल दागने में असफल रहे। football, rajnandgon

इसके बाद मैच का निर्णय पेनाल्टी स्ट्रोक से हुआ, जिसमें बिरसामुंडा नागपुर ने 4-2 से जीत दर्ज की। दूसरा मैच खुर्सीटिकुल व एसटीएस राजनांदगांव के बीच खेला गया। इस मैच का निर्णय भी अंतत: पेनाल्टी स्ट्रोक से हुआ, जिसमें खुर्सीटिकुल की टीम ने इस मैच को 4-2 से अपने नाम कर लिया। football, khairagarh

अंतिम मैच पीटीएस राजनांदगांव व खैरागढ़ फुटबाॅल क्लब के बीच खेला गया। यह मैच एकतरफा रहा और पूरे समय तक खैरागढ़ की टीम राजनांदगांव की टीम पर भारी दिखी। खैरागढ़ की टीम ने इस मैच को 3-0 से जीतकर अपनी टीम की श्रेष्ठता साबित की। football, nagpur

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
     इसे भी पढ़ें: Team India For T20 WC: महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान..देखें पूरा शेड्यूल

इस प्रकार नागपुर, खैरागढ़ व खुर्सीटिकुल की टीम ने अपने अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। सभी मैचों के निर्णायक प्रसिद्ध फुटबाल खिलाड़ी व कोच लक्ष्मण राव कदम, डेनियल निर्मलकर व कौशल यादव थे। nagpur


source.


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!