बाइक को टक्कर मारते घर की दीवार तोड़ घुसा एम्बुलेंस, नशे में धुत्त था ड्राइवर, एक की हुई मौत
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// जो एंबुलेंस घायलों को जल्द उचित इलाज मुहैया कराने अस्पताल पहुंचती है, अब वही एंबुलेंस लापरवाह चालकों की वजह से लोगों की जान लेने पर उतारू हो गई है। अभी कुछ दिन पहले साईं मंदिर के पास एक एंबुलेंस ने मोपेड को टक्कर मारकर युवती को गंभीर रूप से घायल किया था। अब एक और हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।


राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज से मरीज को गातापार जंगल छोड़कर लौट रही एंबुलेंस दाऊचौरा नाका के पास बेकाबू हो गई। खैरागढ़ की ओर से आ रहे बाइक सवार रविकांत साहू (27 वर्ष), पिता नेकराम साहू, ग्राम दिवान झीटिया, डोंगरगांव को एंबुलेंस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस वहीं रहने वाले पंकज कोसरे के मकान की बाउंड्रीवाल तोड़ते हुए घर के अंदर जा घुसी। गनीमत रही कि उस समय परिवार के सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
गंभीर रूप से घायल रविकांत को पुलिस गश्ती वाहन से तत्काल सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जांच में सामने आया कि एंबुलेंस चालक गोविंद पटेल (21 वर्ष), निवासी बाँकल राजनांदगांव, शराब के नशे में धुत्त था।
इसे भी पढ़ें : MP से 10 किलो सोना लेकर आ रही कार को चेकिंग टीम ने छोड़ा, टीआई सहित तीन सस्पेंड
पुलिस ने चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं, मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
The ambulance broke into the wall of the house after hitting the bike, the driver was drunk, one person died
