Breaking
Fri. Oct 11th, 2024

रात के अंधेरे में चल रहा रेत का खेल..प्रशासन के नाक के नीचे से लाखों की रेत हो चुकी पार

रात के अंधेरे में चल रहा रेत का खेल..प्रशासन के नाक के नीचे से लाखों की रेत हो चुकी पार
खबर शेयर करें..

🔴 बेखबर प्रशासन- रेत माफियाओं ने राजस्व को लगा दिया लाखो का चुना

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी। नगर से गुजरने वाली जीवनदायिनी नदी का सीना चिरकर रात के अंधेरे में रेत माफियाओं द्वारा रेत की चोरी कर नदी की दिशा और दशा को बदलने का कार्य किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि रेत माफियाओं द्वारा लगभग 2 माह से रेत की चोरी की जा रही है। बावजूद इसके प्रशासन को इसकी खबर है या नही यह तो नही पता लेकिन माफिया रात भर रेत खनन कर राजस्व को लाखो रुपये का चुना लगाकर अपनी जेबे भर चुके है जो की अभी भी लगातार जारी है।

विज्ञापन..

यह भी पढ़ें: गंडई क्षेत्र मे नशे के सौदागर..2 आरोपियों से प्रतिबंधित गोलियां बरामद

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

प्रशासन के प्रति लोगो मे नाराजगी 

लोगो के द्वारा बताया गया कि रेत चोरी होने की जानकारी कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई पर किसी प्रकार की कोई ठोस कार्यवाही नही हो पाई है जिसके फलस्वरूप माफियाओं द्वारा रात के अंधेरे में निरन्तर रेत की चोरी की जा रही है जिससे लोगो मे प्रशासनिक कार्यशैली के प्रति लोगो की नाराजगी बढ़ती जा रही है।.

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

रात के अंधेरे में चल रहा रेत का खेल..प्रशासन के नाक के नीचे से लाखों की रेत हो चुकी पार

ठोस कार्यवाही नही होने से हौसले बुलंद

प्रशासनिक उदासीनता के चलते ठोस कार्यवाही नही हो पाने से क्षेत्र में इस तरह के अवैध कार्य को अंजाम देने वालो के हौसले काफी बुलंद हो चुके है जिससे लोगो को डर है कि रात के अंधेरे में कभी कोई अनहोनी या दुर्घटना न हो जाये लोगो का कहना है कि अगर इस पर जल्द ही लगाम नही लगाया गया तो जिनके हाथ लायन ऑर्डर को संभालने की जिम्मेदारी है कही उन्हें ही जवाब देना न पड़ जाए।

Sand game going on in the dark of night, millions of sand have crossed from under the nose of the administration


ashish kasar ambagarh chauki
रिपोर्ट:आशीष कसार, अम्बागढ़ चौकी
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!