Breaking
Fri. Sep 12th, 2025

यात्री प्रतीक्षालय में फांसी पर लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या.. जाँच में जुटी पुलिस

खैरागढ़। साल्हेभर्री चौक स्थित प्रतीक्षालय में एक अज्ञात युवक की लाश फांसी पर लटकी मिली। शव के पास मिले बैग और टिकट से युवक की पहचान को लेकर खैरागढ़ पुलिस पड़ताल में जुटी है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की यात्रा हाल ही में छिंदवाड़ा से हुई थी। मृतक की जेब से गोरपा धमधा का एक पर्चीनुमा कागज मिला है मृतक धमधा का निवासी बताया जा रहा है पीएम के लिये खैरागढ़ भेजा गया हत्या या आत्म हत्या जांच में जुटी पुलिस
खबर शेयर करें..

यात्री प्रतीक्षालय में फांसी पर लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या.. जाँच में जुटी पुलिस

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़। राजनांदगाव मुख्य मार्ग पर साल्हेभर्री चौक स्थित प्रतीक्षालय में एक अज्ञात युवक की लाश मंगलवार रात फांसी पर संदिग्ध स्थिति में लटकी मिली। वही शव के पास बैग और टिकट से युवक की पहचान को लेकर पुलिस पड़ताल में जुटी है। 

छिंदवाड़ा की यात्रा का अंदेशा 

बैग में “छिंदवाड़ा” लिखा हुआ है, और टिकट भी छिंदवाड़ा से संबंधित है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की यात्रा हाल ही में छिंदवाड़ा से हुई थी। इसके साथ ही मृतक की जेब से गोरपा धमधा का एक पर्चीनुमा कागज मिला है जबकि स्थानीय सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस ऊंचाई पर शव लटका मिला वहां खुद से फांसी लगाना संभव नहीं लगता। इससे यह सवाल खड़ा हो रहा है कि कहीं यह आत्महत्या की आड़ में हत्या तो नहीं?

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

घटना की जानकारी मिलते ही खैरागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पंचनामा कार्यवाई की। बताया जा रहा कि शव की पहचान नहीं हो पाया है। 

आसपास के लोगो ने सुबह शव को फांसी पर लटके हुए देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का के बीच चर्चा है कि प्रतीक्षालय में इतनी ऊंचाई पर चढ़कर फांसी लगाना संदेहास्पद है और यह भी आशंका जताई कि युवक को कहीं और मारकर यहां लटका दिया गया हो। 

 

खैरागढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में खैरागढ़ पुलिस युवक के पहचान और घटना की परिस्थितियों की जांच कर रही है। और धमधा थाने से भी संपर्क किया गया है ताकि युवक के बारे में कोई ठोस जानकारी मिल सके।

खैरागढ़। साल्हेभर्री चौक स्थित प्रतीक्षालय में एक अज्ञात युवक की लाश फांसी पर लटकी मिली। शव के पास मिले बैग और टिकट से युवक की पहचान को लेकर खैरागढ़ पुलिस पड़ताल में जुटी है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की यात्रा हाल ही में छिंदवाड़ा से हुई थी। मृतक की जेब से गोरपा धमधा का एक पर्चीनुमा कागज मिला है मृतक धमधा का निवासी बताया जा रहा है पीएम के लिये खैरागढ़ भेजा गया हत्या या आत्म हत्या जांच में जुटी पुलिसThe body of a young man was found hanging in the passenger waiting room, murder or suicide.. police is investigating



लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया Whats App चैनल में जुड़े… आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. यूटूब चैनल को सब्स्क्राइब करें..


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!