Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

पुल क्षतिग्रस्त, सड़क जर्जर गांव में कैद हो जाएंगे ग्रामीण

पुल क्षतिग्रस्त, सड़क जर्जर गांव में कैद हो जाएंगे ग्रामीण
खबर शेयर करें..

पुल क्षतिग्रस्त, सड़क जर्जर गांव में कैद हो जाएंगे ग्रामीण

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // ग्राम पंचायत कृतवास और बिरखा के बीच स्थित नदी पर 10 साल पहले पुल बनाया गया था। पिछले साल भारी बारिश के कारण यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया। पुल का एक तरफ का पाया धंस गया है, जिससे स्लैब तिरछा हो गया है।

Sachin patel study point

पुल के क्षतिग्रस्त होने से गाड़ियों की आवाजाही बाधित है। पुल क्षतिग्रस्त हुए लगभग एक साल हो चुका है, लेकिन अब तक न नया पुल बनाया गया और न ही आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इसे भी पढ़ें : फर्जी भुगतान घोटाला: छुईखदान जनपद पंचायत में करोड़ों की गड़बड़ी, DAC दुरुपयोग से लेकर बैकडेट सहमति तक का खुलासा

जानकारी के अनुसार कृतवास और विरखा के ग्रामीणों के लिए गंडई जाने के तीन ही मार्ग हैं। इनमें से एक मार्ग पर स्थित पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। दूसरा मार्ग मगरकुंड और पैलीमेटा होकर नर्मदा से काफी लंबा है। तीसरा मार्ग कृतवास से बुदासागर जाने के लिए धरसा मागं है, जिसकी स्थिति बारिश में चलने लायक नहीं रहती है।

इसे भी पढ़ें : करवारी व मोहड़ कांड के मुख्य सरगना तक नहीं पहुंच पाई पुलिस

बारिश अधिक हुआ तो हो सकता है पुल पूरा क्षतिग्रस्त 

ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में अधिक बारिश होने पर पुल के पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने की आशंका है जिससे ग्रामीणों की आवाजाही बंद हो जाएगी। ग्राम पंचायत कृतवास और बिरखा के ग्रामीण अपने गाँवों में ही कैद होकर रह जाएंगे। मगरकुंड के रास्ते शहर जाना चाहें तो वहाँ भी नदी होने के कारण वह उस रास्ते का उपयोग नहीं कर पाएंगे। उनके सामने एक ही विकल्प रह जाएगा यह है कृतबास से ग्राम बूढासागर जाने का धरसा मार्ग।पुल क्षतिग्रस्त, सड़क जर्जर गांव में कैद हो जाएंगे ग्रामीण




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!