Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

काम दिलाने के नाम पर सेक्स का कारोबार करवाती थी दलाल, एक महिला दलाल और तीन लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा

काम दिलाने के नाम पर सेक्स का कारोबार करवाती थी दलाल, एक महिला दलाल और तीन लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा
एक महिला दलाल और तीन लड़कियों को पकड़ा पुलिस ने
खबर शेयर करें..

काम दिलाने के नाम पर सेक्स का कारोबार करवाती थी दलाल, एक महिला दलाल और तीन लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर// राजधानी में पुलिस ने देह व्यापार करवाने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। एक महिला दलाल और तीन लड़कियों को पकड़ा साथ ही आपत्तिजनक सामान भी पुलिस ने बरामद किया है। पूछताछ में लड़कियों ने कई बड़े खुलासे किये हैं। Raipur News

नौकरी के नाम पर देहव्यापार 

पुलिस ने रायपुर में सेक्स रैकेट का भंडाभोड़ करते भाटागांव में छापामार कार्रवाई में तीन युवतियों और महिला दलाल को गिरफ्तार किया है। साथ ही मौके से आपत्तिजनक सामान और नगदी भी जब्त की है। पकड़ी गई लडकियों ने खुलासा किया है कि महिला दलाल काम दिलाने के नाम पर लड़कियों को दूसरे जिलों से रायपुर बुलाती थी और फिर उनसे देहव्यापार करवाती थी।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 

दरअसल पुलिस ने इटालिया हाउस भाठागांव के किराए के मकान में कुछ लोगों के द्वारा देह व्यापार करवाया सूचना पर गंभीरता से लेते हुए पुरानी बस्ती पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

ग्राहक बनाकर भेजा, फिर मारा छापा

पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए एक पॉइंटर नियुक्त किया। पॉइंटर को ग्राहक बनाकर इटालिया हाउस भेजा गया। पॉइंटर जैसे ही इटालिया हाउस पहुंचा तो उसकी मुलाकात महिला दलाल उषा खरें से हुई।

उषा ने तीन लड़कियों की फोटो दिखाई और 1500 में सौदा किया। रेट तय होने के बाद पॉइंटर ने बाहर खड़ी पुलिस को इशारे से हाउस के अंदर बुलाया। पुलिस को घर के अंदर आते देख वहां मौजूद लड़कियां भागने की कोशिश करने लगी।

 

महिला पुलिस ने इन लड़कियों को दौड़ाकर पकड़ा। पूछताछ में तीनों लड़कियों ने बताया कि रूषा खरें द्वारा काम दिलाने के नाम पर रायपुर लेकर आई थी। यहां पर उनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। Raipur News 

 

पुलिस ने नगदी 1500 और आपत्तिजनक सामान जब्त किया है। आरोपीगण डेविड व रुषा खरे के विरुद्ध अपराध क्रमांक 224/2025 धारा धारा 4.5.7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 पंजीबद्ध कर आरोपिया रूषा खरें को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!