Breaking
Wed. Oct 16th, 2024

विद्युत् विभाग का अभियान लगातार जारी..मोहला, खैरागढ़ एवं राजनांदगांव में 448 बकायादारों के काटे गए बिजली कनेक्शन..वसुली गई 36 लाख 98 हजार

विद्युत् विभाग का अभियान लगातार जारी
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव//  छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा गैर घरेलू, औद्योगिक एवं घरेलु विद्युत कनेक्शनों के बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं से बकाया वसूली के लिए वृहद स्तर पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मोहला-मानपुर-चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं राजनांदगांव जिलें में मॉस डिस्कनेक्शन के लिए गठित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीमों द्वारा मोहला उपसंभाग, चौकी उपसंभाग, डोंगरगांव उपसंभाग, खैरागढ़ उपसंभाग, गंडई उपसंभाग, छुईखदान उपसंभाग, अमलीपारा उपसंभाग, राजनांदगांव पश्चिम जोन, पूर्वी जोन, बोरी उपसंभाग, सोमनी उपसंभाग एवं ग्रामीण उपसंभाग के 836 बकायादार उपभोक्ताओं से 36 लाख 98 हजार रूपए की राशि की वसूली की गई तथा समझाइश के बाद भी बिजली बिल का भुगतान नही करने वाले 448 बकायादारों के विद्युत कनेक्शन काटी दी गई है। Rajnandgaonविद्युत् विभाग का अभियान लगातार जारी

विज्ञापन..

विदित हो कि बिजली कंपनी द्वारा बिजली बिल देयकों के भुगतान में विलंब होने पर उपभोक्ताओं का लगातार ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है, जिससे वे बिजली बिल समय पर जमा कर देंवें। मैदानी अधिकारी एवं उनकी टीम बकायेदार उपभोक्ताओं के पास स्वयं पहुंचकर बिजली बिल पटाने के लिए अनुरोध भी कर रहे हैं।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
      इसे भी पढ़ें:  सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन विक्रेताओं ने की धरना प्रदर्शन की शुरुआत

राजनांदगांव वृत्त के अधीक्षण अभियंता सलिल कुमार खरें ने बताया कि विद्युत कंपनी द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं पर की जा रही कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। वर्तमान में गैर घरेलू एवं औद्योगिक कनेक्शनों के बकायेदारों के साथ ही घरेलू श्रेणी के बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन विच्छेदन एवं बकाया राशि वसुली की कार्यवाही की जा रही है। Rajnandgaon , khairagarh

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

इस अभियान के तहत मोहला-मानपुर-चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं राजनांदगांव जिलें 448 उपभोक्ताओं के कनेक्शन जिन पर 33 लाख 19 हजार रूपए की राशि बकाया था, ऐसे बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन बकाया भुगतान नहीं किये जाने पर काट दिए गये हैं तथा 836 बकायादार उपभोक्ताओं से 36 लाख 98 हजार रूपए की राशि का भुगतान भी प्राप्त किया गया। उन्होने बकायादार उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि बिजली बिल का भुगतान नियमित रूप से करें ताकि विच्छेदन की कार्यवाही से होने वाली असुविधा से बचा जा सके। नियत समय पर बिजली बिल का भुगतान कर राज्य शासन द्वारा प्रदान की जा रही हॉफ बिजली योजना का अधिकाधिक लाभ उठायें।

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

One thought on “विद्युत् विभाग का अभियान लगातार जारी..मोहला, खैरागढ़ एवं राजनांदगांव में 448 बकायादारों के काटे गए बिजली कनेक्शन..वसुली गई 36 लाख 98 हजार”

Comments are closed.

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!