Breaking
Wed. Oct 16th, 2024

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन विक्रेताओं ने की धरना प्रदर्शन की शुरुआत

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव /  अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ राशन विक्रेता कल्याण संघ के बैनर तले सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकान संचालकों ने अपने तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन की शुरुआत आज की। राजनांदगांव कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम 6 बिन्दुओं पर अपना मांग पत्र सौंपा है। Ration vendors of public distribution system .

विज्ञापन..

बीते दिनों सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों में चावल के स्टॉक मिलान को लेकर गड़बड़ी का मामला सामने आया था, इसके बाद अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानदार -संचालक लामबंद हो गए हैं और राशन दुकानों में 3 दिनों का हड़ताल कर उन्होंने आज से अपना धरना प्रदर्शन राजनांदगांव कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ राशन विक्रेता कल्याण संघ के बैनर तले आयोजित इस तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन की शुरुआत करते हुए बड़ी संख्या में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानदार इस प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। इस दौरान संघ के संरक्षक बुधराम वर्मा और प्रदेश सचिव संतोषी उईके का कहना है कि हमारी 6 सूत्री मांग पूरी नहीं होने पर आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा। Ration vendors of public distribution system

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
    इसे भी पढ़ें: जेल से 2 बंदी फरार..खुली सुरक्षा की पोल..

6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक आयोजित इस धरना प्रदर्शन के चलते राशन दुकाने बंद रहेगी, जिससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। अपनी 6 सूत्रीय मांग को ज्ञापन के माध्यम से रखते हुए छत्तीसगढ़ राशन विक्रेता कल्याण संघ ने कहा है कि बिना भौतिक सत्यापन के नवंबर माह का खाद्यान्न में कटौती किया जाना अनुचित है। वहीं सर्वर डाउन की समस्या का निदान करने, मानदेय व्यवस्था लागू करते हुए 30 हजार रूपये मानदेय देने, बारदाना की राशि जारी करने, कमीशन की राशि सीधे विक्रेता के खाते में प्रदान करने, खाद्य भंडारण में 3 प्रतिशत सुखद देने की मांग की है। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने आयोजित धरना प्रदर्शन में जिले भर के विभिन्न राशन दुकानों के संचालक शामिल है और धरना प्रदर्शन पश्चात् भी मांगे पूरी नहीं होने पर आगे और उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है। Ration vendors of public distribution system

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!