Breaking
Sat. Dec 21st, 2024

छात्रा रश्मि को कलेक्टर ने वीडियो कॉलिंग में दिए बधाई तो वही डीईओ ने स्कुल पहुंचकर छात्रा का हौसला बढ़ाया

छात्रा रश्मि को कलेक्टर ने वीडियो कॉलिंग में दिए बधाई तो वही डीईओ राव स्कुल पहुंचकर छात्रा का हौसला बढ़ाया
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया//  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल और सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं आगामी फरवरी- मार्च 2023 में आयोजित होने वाली है। इससे पहले 27 जनवरी 2023 को दिल्ली के तालकटोरा के इंडोर स्टेडियम में प्रधानमंत्री चयनित छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रतिभागी बनने के लिए गंडई की एक छात्रा रश्मि प्रजापति का चयन अवर कल्चर अवर प्राईड विषय पर हुआ है।.

  ज्ञात हो कि जिला खैरागढ छुईखदान गंडई में राज्य शिक्षा कार्यालय के निर्देशन और कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम की उत्कृष्ट 4 शालाएं जिसमे खैरागढ़, छुईखदान, गंडई और सालहेवारा में संचालित है। इनमे से गंडई स्कूल में पड़ने वाली कक्षा 9 वीं की छात्रा कु. रश्मि प्रजापति ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संबंधित शीर्षक में लेख 30 दिसम्बर 2022 तक ऑनलाइन जमा करना था। जिसके आधार पर चयनित छात्र एवं शिक्षक को कार्यक्रम में शामिल होना है। स्थानीय स्व. लाल मूरत सिंह खुशरो शासकीय अंग्रेजी/ हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय गंडई में अध्ययनरत रश्मि प्रजापति, पिता जुगल किशोर प्रजापति का चयन परीक्षा पे चर्चा के लिए हुआ है।

विज्ञापन..

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

रश्मि का चयन “ अवर कल्चर अवर प्राइड “ पर लिखे गए लेख के आधार पर हुआ है, छत्तीसगढ़ राज्य से केवल 02 विद्यार्थियों व एक शिक्षिका का चयन हुआ है। इसमे रश्मि दुर्ग संभाग से एक मात्र छात्रा है जिनका चयन परीक्षा पे चर्चा के लिए हुआ है।

    यह भी पढ़ेंराजनांदगांव जिला भाजपा अध्यक्ष ने की  की घोषणा

आज 20 जनवरी 2023 को जिला शिक्षा अधिकारी/विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी वी.के. राव एवं नोडल अधिकारी डॉक्टर मकसूद स्वयं गंडई विद्यालय में उपस्थित होकर छात्रा रश्मि को बधाई दिए, चर्चा के दौरान रश्मि के पिता जुगल किशोर प्रजापति भी संस्था में उपस्थित हुए, उनको भी रश्मि के चयन हेतु बधाई एवं कार्यक्रम हेतु दिल्ली जाने के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया।छात्रा रश्मि को कलेक्टर ने वीडियो कॉलिंग में दिए बधाई तो वही डीईओ राव स्कुल पहुंचकर छात्रा का हौसला बढ़ाया

इसके साथ ही कलेक्टर जगदीश सोनकर ने विडियो कालिंग के माध्यम से रश्मि को बधाई देते हुए उनकी तैयारी पर रूबरू होकर चर्चा करते हुए मार्गदर्शन दिए एवं उत्साहवर्धन किये और कहा की राज्य सरकार की स्वामी आत्मानंद साला के प्रतिभावान बच्चों के लिए एक शानदार प्लेटफार्म है जिला शिक्षा अधिकारी राव के द्वारा प्रार्थना सभा में आज सभी विद्यार्थियों को रश्मि के चयन एवं उपलब्धि को समझाते हुए सफलता के सूत्र समझाए गए एवं कठोर परिश्रम से ही सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते है यह बात समझाई गई।

वहीं छात्रा रश्मि ने कहा कि पढ़ाई सबके लिए जरूरी है जितना मेहनत करेंगे उतनी सफलता मिलेगी रश्मि ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के प्राचार्य टीचर और माता-पिता को दिया है। उक्त चर्चा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर के. वी. राव, नोडल अधिकारी डॉक्टर मकसूद संस्था के प्राचार्य पवन कुमार ददरया एवं समस्त शाला स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
अब WhatsApp पर कर सकते हैं ChatGPT का इस्तेमाल, जानें तरीका जाने क्या है PAN 2.0 PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश