Breaking
Fri. Oct 11th, 2024

जस-झाँकी एवं दो दिवसीय विराट देवी जस व मानस गायन टीका प्रतियोगिता कार्यक्रम में पहुंचे गिरवर जंघेल

जस-झाँकी एवं दो दिवसीय विराट देवी जस व मानस गायन टीका प्रतियोगिता कार्यक्रम में पहुंचे गिरवर जंघेल
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़/छुईखदान// खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोरई, भीमपुरी व सिलपट्टी में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में विगत दिनों खैरागढ़ के पूर्व विधायक गिरवर जंघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये. कार्यक्रम की अध्यक्षता खैरागढ़ कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष श्रीमती दशमत उत्तम जंघेल ने की, वही विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कांग्रेस नेता विजय वर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष भुनेश्वर साहू व केदार जंघेल उपस्थित थे. जस-झाँकी एवं दो दिवसीय विराट देवी जस व मानस गायन टीका प्रतियोगिता कार्यक्रम में पहुंचे गिरवर जंघेल

विज्ञापन..

कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गिरवर जंघेल सहित समस्त अतिथियों ने मां सरस्वती के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया तत्पश्चात जस-झाँकी एवं दो दिवसीय विराट देवी जस व मानस गायन टीका प्रतियोगिता कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ. इस दौरान समस्त अतिथियों ने खूबसूरत संगीतमयी रामायण कथा का रसपान भी किया.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये गिरवर जंघेल ने कहा कि ऐसे खूबसूरत धार्मिक आयोजन में आकर बहुत ख़ुशी हो रही है, उन्होने सफल धार्मिक कार्यक्रम के लिये आयोजन समिति को बधाई दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही खैरागढ़ कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष श्रीमती दशमत उत्तम जंघेल ने कहा कि जस-झांकी, जस गायन-मानस गायन व रामायण कथा का आयोजन हमारे छत्तीसगढ़ की खूबसूरत धार्मिक परंपरा की विशिष्ट पहचान है और ऐसे आयोजन से नयी पीढ़ी के बच्चों को धर्म से बेहतर ढंग से जोड़ने के साथ ही उन्हें सही दिशा में जाने की प्रेरणा मिलती है.

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"
     इसे भी पढ़ेंछत्तीसगढ़ में 73 डॉक्टरों का पोस्टिंग..आदेश जारी..देखिए सूची

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय वर्मा ने जस-झांकी व रामायण कथा कार्यक्रम के आयोजन को वर्तमान परिवेश में बेहद जरुरी बताया और अच्छे आयोजन के लिये ग्रामवासियों को बधाई दी. इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे.

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!