Breaking
Fri. Apr 18th, 2025

टिकरीपारा मुख्य मार्ग रोड का खस्ताहाल..राहगीरों में रोष व्याप्त

टिकरीपारा मुख्य मार्ग रोड का खस्ताहाल..राहगीरों में रोष व्याप्त
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // नगर पंचायत गंडई के अंतर्गत आने वाले टिकरीपारा मुख्य मार्ग जो वार्ड 12, 14, एवं 15, में आते है, इस सड़क की स्थिति वर्तमान में बहुत ही खराब हो गई है,रोड में जगह जगह गड्डे होने के कारण पानी भर गया है।

जहां वार्डवासी एवं ग्रामीण कई बार सड़क निर्माण सहित मरम्मत की मांग भी कर चुके है। इसके बाद भी सड़क निर्माण का ना होना और ना ही मरम्मत की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है वही कीचड़ होने की वजह से आवाजाही में लोगों को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।

study point kgh

नगरवासियों एवं इस रोड से गुजरने वाले ग्रामीणों ने बताया कि बरसात की शुरुआत होते ही कीचड़ की समस्या बनी है कीचड़ की वजह से आए दिन कोई ना कोई दो पहिया वाहन चालक व पैदल आने-जाने वाले राहगीर फिसल कर गिर रहे हैं, वार्डवासियों एवं ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ जहां सरकार स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे देश को स्वच्छ बना रही है वही नगर की स्थानीय सरकार समस्या को नजर अंदाज कर रही है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

टिकरीपारा मुख्य मार्ग रोड का खस्ताहाल..राहगीरों में रोष व्याप्त

इस मामले को लेकर वार्ड पार्षद भी नजर अंदाज करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। जिससे समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है, इस और प्रशासन का भी ध्यान नहीं है टिकरीपारा मुख्य मार्ग एवं इसी रोड से ग्राम भुरभूसी, गोकना, बागुर, मजगांव पथर्रा, छीराहीडीह, मुख्य सड़क होने की वजह से ग्रामीण भी बेहद परेशान रहते हैं, ज्ञात हो कि स्कूल शिक्षा सत्र की प्रारंभ कल 26 जून से हो चुकी है।

ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर वार्डवासियों के बच्चे इसी रोड से आना-जाना करते हैं रोड की स्थिति काफी दयनीय होने की वजह से बच्चे और महिलाएं भी काफी परेशान हो चुके हैं सबसे अधिक परेशानी वृद्धजनों को होती है वही बाइक सवार भी रोड को लेकर परेशान रहते हैं कीचड़ अधिक होने के कारण रोड पर बाइक चलाने वालों से पैदल चलने वालों के बीच वाद विवाद तू तू मैं मैं की स्थिति भी बनी रहती है।क्षेत्र के वार्डवासियों, ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की मांग की है।

इस क्षेत्र से आने जाने वाले जागरूक युवा राकेश टंडन,कैलाश तिवारी ने जल्द ही सड़क निर्माण की मांग प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से की है। जिससे समस्या से लोगो को निजात मिल सके,और आवागमन सुगमता से कर सके।

नारायण चतुर्वेदी पार्षद वार्ड 14 का कहना है की रोड की समस्या को लेकर विधायक से चर्चा किया हु, संबंधित विभाग को भी अवगत कराया हूं, जल्द ही सड़क निर्माण की बात कही है।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े हमेशा आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?