राष्ट्रीय दृष्टिहिनता एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के टीम का जिला प्रशासन ने किया सम्मान
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// राष्ट्रीय दृष्टिहिनता कार्यक्रम जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के अंतर्गत, जिले के नेत्र सहायक अधिकारियों के द्वारा अभुतपूर्व लक्ष्य उपलब्धि 2023-24 में राज्य में प्रथम, 2024-25 में राज्य में जिला को द्वितीय स्थान में बनाने तथा बैकलॉग मोतियाबिंद मुक्त जिला बनाने जैसे उत्कृष्ट कार्य का आंकलन कर जिला के मुखिया कलेक्टर इंद्रजीत चंन्दरवाल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश पटेल तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने नेत्र सहायक अधिकारी नरेंद्र निषाद सालहेवारा, नेत्र सहायक अधिकारी देवेंद्र साहू मुढीपार, नेत्र सहायक अधिकारी गेमंन देवांगन जालबाँधा, नेत्र सहायक अधिकारी श्रीमती पूर्णिमा चंदेल, नेत्र सहायक अधिकारी एवं जिला सहायक नोडल अधिकारी राष्ट्रीय दृष्टिहिनता कार्यक्रम श्रीमती दुर्गेशनंदिनी श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी एनपीसीबी डॉ पंकज वैष्णव को ससम्मान स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र भेंट कर टीम के द्वारा प्रसंशनीय कार्य की सराहना करते हुए बधाई दी।

सम्मान के इस कार्यक्रम में खैरागढ़ बीएमओ डॉ विवेक बिसेन, छुईखदान बीएमओ डॉ मनीष बघेल, डीपीएम श्रीमती सोनल ध्रुव, डीडीएम खिलेश साहू ,डैम नविन चौहान सहित स्वास्थ्य विभाग के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी गण, जिले के समस्त पीएचसी, सीएचसी सिविल अस्पताल के चिकित्साअधिकारी आर एम ए, बीपीएम बीडीएम अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित हुए थे।
और सभी ने राष्ट्रीय दृष्टिहिनता टीम के सम्मानित अधिकारी कर्मचारीयों को बधाई दी।
The district administration honored the team of National Blindness and Low Vision Control Program, District Khairagarh Chhuikhadan Gandai
