Breaking
Thu. Dec 4th, 2025

नाला पर बना डायवर्सन बहा सड़क के बहने से करीब दर्जन भर गांवों का संपर्क टूटा

नाला पर बना डायवर्सन बहा सड़क के बहने से करीब दर्जन भर गांवों का संपर्क टूटा
खबर शेयर करें..

नाला पर बना डायवर्सन बहा सड़क के बहने से करीब दर्जन भर गांवों का संपर्क टूटा

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 पत्थलगांव/ / जिले में हो रही लगातार और झमाझम बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस समय जिले के कई नदी-नाले उफान पर हैं।
इसी बीच प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पत्थलगांव किलकिला से केराकछार तक बन रहे सड़क मार्ग में बहनाटांगर गांव के पास स्थित बेनसारी नाला पर निर्माणाधीन पुलिया, जिसकी लागत दो करोड़ बाईस लाख रुपए है, आज तक पूरी नहीं हो सकी है।

पुलिया निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा अस्थायी रूप से बनाए गए डायवर्ससन सड़क पहली ही बारिश में हालत खराब हो गई। अनवरत हो रही झमाझम बारिश से तेज बहाव में हुयूम पाइप सहित यह ड्राइवर्जन सड़क बह गया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इसे भी पढ़ें :  एनीकट की ऊंचाई बढ़ाने के नाम पर हुआ खेला, चंद महीनों में ही खुलने लगी भ्रष्टाचार की परत

स्थिति यह हो गई है कि ग्रामीण लकड़ियां रखकर नदी पार करने को मजबूर हैं, जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ रही है। ड्राइवर्जन सड़क के बहने से करीब दर्जन भर गांवों का ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। लोगों को अब 20 से 25 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर अपने गांव पहुंचना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि यह सड़क समय पर और मजबूत बनी होती, तो उन्हें इतनी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता। नाला पर बना डायवर्सन बहा सड़क के बहने से करीब दर्जन भर गांवों का संपर्क टूटा

इसे भी पढ़ें : शिक्षा विभाग का कारनामा: नियम दरकिनार कर सरकारी दस्तावेजों को किया आग के हवाले.. कौन है जवाबदार? 

The diversion built on the drain was washed away and the road was washed away, cutting off connectivity of about a dozen villages




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!