Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

लगातार चोरी कर पुलिस की नींद उड़ाने वाला चोर गिरोह गिरफ्तार

9 जगह हुए चोरी के वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश लगातार चोरी कर पुलिस की नींद उड़ाने वाला चोर गिरोह गिरफ्तार
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // जिले के विभिन्न थाना व चौकी क्षेत्रों में आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर चोरी करने वाले चोर गिरोह के सरगना सहित सदस्यों व चोरी का माल खरीदने वाने व्यापारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर नौ अलग-अलग मामलों में जेल भेजा।

जानकारी अनुसार बीते एक साल से इलाके के अलग- अलग थाना चौकी क्षेत्र में लगातार सूने घरों से नगद रूपया पैसा, सोने चांदी के जेवरात और अनाज की चोरी की घटना हो रही थी जिसके चलते पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठने के साथ-साथ काफी किरकिरी भी हो रही थी। जिसे देखते हुए पुलिस कप्तान त्रिलोक बंसल, एएसपी नेहा पांडेय व एसडीओपी लालचंद मोहले के दिशा निर्देश और जालबांधा चौकी प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक प्रतिभा लहरे के नेतृत्व में चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वारदात वाली जगहों से सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद संदेहियों के पीछे मुखबीर लगाया गया था।

Sachin patel study point

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इसी दौरान करमतरा निवासी एक संदेही अभिषेक पिता ईश्वरी साहू 18 साल को चोरी की घटनाओं के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने गिरोह के सदस्यों साथ मिलकर क्षेत्र में होने वाली चोरी की घटनाओं में शामिल होना और दोपहर या रात में सूने घरो का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम, धान का कट्टा चोरी करने जैसी की घटनाओ को खैरागढ़ थाना अंतर्गत आने वाले खैरबना, पेन्ड्री, गाड़ाडीह, मदराकुही, देवारीभाठ, गातापार जंगल के बैगाटोला और जालबांधा चौकी के राहूद, शनि मंदिर व पवनतरा में अंजाम देना स्वीकार किया है।

9 जगह हुए चोरी के वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश लगातार चोरी कर पुलिस की नींद उड़ाने वाला चोर गिरोह गिरफ्तार

करमतरा के ज्यादातर आरोपी

पूछताछ में अभिषेक साहू ने बताया कि वारदात में उसके साथ करमतरा गांव के ही मकसूदन पिता बनबोध साहू 20 साल, अजय पिता राजू सेन 19 साल, पिन्टू उर्फ धनेश्वर पिता प्रेमलाल साहू 19 साल शामिल है। इसके अलावा एक अपचारी बालक भी उनके साथ शामिल रहता था।

चोर गिरोह के सदस्यों ने बताया कि चोरी करने के बाद वो नगद रकम खाने पीने में खर्चकर देते थे। गहने कोहका मिलाई निवासी अपने दोस्त टाली उर्फ जितेश पिता संतोष विश्वकर्मा 21 साल के घर में छुपाते थे और रकम की जरूरत पड़ने पर उसे बेचते थे। चोरी का सामान बेचने वाले जगहों का नाम बताने पर पुलिस से धान के अलावा गहने खरीदने वाले व्यापारी को भी मामले में आरोपी बनाया है।

9 जगह हुए चोरी के वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश लगातार चोरी कर पुलिस की नींद उड़ाने वाला चोर गिरोह गिरफ्तार

ये सामान बरामद..

पुलिस ने चोर गिरोह से अलग-अलग सोने का 15 तोला, तीन मंगलसूत्र तीने सोने का पती, दो नठा सोने का लॉकेट और तीन बाली सहित दस नग सोने का गेहू दाना, सोने का झुमका और 12 नग चांदी पायल, तीन नग चांदी का करधन, 26 नग बिछिया, चांदी का बाल खुल और चाबी गुच्छा, एक चांदी का छैन, कड़ा व तीन नग चांदी का बाल क्लीप सहित 24 धान का 24 कट्टा, दो मोसा एक रेजर सायकल एक मोबाईल और 25 हजार रूपार लगमता 6 लाख रूपए की संपत्ति आरोपियों से बरामद कर जब्त किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने सरहदी जिलों के थाना क्षेत्र में भी चोरी की घटना करने की जानकारी दी जिसके बाद संबंधित थानों से संपर्क किया जा रहा है। मामले में पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। उक्त कारवाई में थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास, सउनि बिरेन्द्र चन्द्राकर, प्रआर सियाराम धुर्वे, प्रआर रघुनाथ सिदार, आर सूरज शर्मा, केशव चन्द्रवंशी, सायबर सेल प्रमारी सउनि टैलेश सिंह, प्रआर आशीष वर्मा, कमलेश श्रीवास्तव, आर त्रिभुवन यदु, कमलकांत, चंद्रविजय सत्यनारायण साहू, जयपाल केवृत्त का योगदान रहा।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!