Breaking
Fri. Jul 4th, 2025

अधिकारियों को जगाने विधायक ने नगाड़ा बजाया, नहीं पहुंचे तो कर दिया गया चक्काजाम

अधिकारियों को जगाने विधायक ने नगाड़ा बजाया, नहीं पहुंचे तो कर दिया गया चक्काजाम
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // खैरागढ़ से दुर्ग मार्ग की जर्ज़र अव्यवस्था उमराव पुल मे हुए बड़े गड्डे तथा अमलीपारा मार्ग मे जान लेवा गड्डे एवं झुके हुए विद्युत खम्बे को मार्च माह में कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रशासन को ध्यान आकर्षित करवाए जाने के बावजूद भी संबंधित विभाग द्वारा सुधार कार्य नहीं की जाने पर आज विधायक यशोदा वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता सहित वार्ड वासियों का आक्रोश सड़क पर फूटा।

जहां सैकड़ो लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया धरना स्थल पर कांग्रेस नेताओं के साथ विधायक ने स्वयं नगाड़ा बजाकर प्रशासन को जगाने का प्रयास किया लगभग डेढ़ घंटे तक विधायक कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर बैठी रही और प्रशासन के बड़े अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करती रही परंतु कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।

Sachin patel study point

लगातार घंटे भर प्रदर्शन के बावजूद भी अधिकारियों के ना पहुंचने से जन आक्रोश देखने को मिला और देखते ही देखते लोगों ने खैरागढ़ दुर्ग मार्ग को करीब आधे घंटे तक बाधित कर दिया जिसके बाद मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचने पर नेताओं ने कहा गया कि अब अधिकारियों के कार्यालय में जाकर नगाड़ा बजाकर जागने का प्रयास किया जाएगा। 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

अधिकारियों को जगाने विधायक ने नगाड़ा बजाया, नहीं पहुंचे तो कर दिया गया चक्काजाम

पेंच वर्क के नाम से भुगतान..पर गड्डा जस का तस 

विधायक यशोदा वर्मा ने जिला प्रशासन के लापरवाही पर कहां की पीडब्ल्यूडी विभाग में जालबांधा विक्रमपुर सड़क में पेचवर्क हेतु 77 लाख का भुगतान हुआ है वही खैरागढ़ से दुर्ग मार्ग में नवीनीकरण हेतु एक करोड़ 13 लाख रुपए का भुगतान किया गया है।

लेकिन सड़क की दुर्दशा सड़क में किसी प्रकार से मरम्मत कर नहीं दिखाई दे रहा है पूरे राशि को अधिकारी बंदरबाट कर लिए हैं। अगर काम होता तो आज आंदोलन करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। चेतावनी भरे शब्दों में कहां अगर जल्द ही काम नहीं होता तो बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी।

अधिकारियों को जगाने विधायक ने नगाड़ा बजाया, नहीं पहुंचे तो कर दिया गया चक्काजाम

ज्ञापन देकर कराया ध्यानाकर्षण, बावजूद नहीं कोई सुध 

विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने कहा कि मार्च माह में ही खैरागढ़ से जालबांधा दुर्ग सड़क की दुर्दशा को लेकर शासन प्रशासन को ज्ञापन देकर ध्यान आकर्षित कराया था परंतु चार माह बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने कोई सुध नहीं लिया तब कल शाम को आंदोलन की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दिया गया जिसके बाद प्रशासन द्वारा एवं पीडब्ल्यूडी द्वारा आधी रात को लुक-छुप तरीके से अपनी गलती छुपाने के उद्देश्य से बेईमानी के भ्रष्टाचार के गड्ढे को छुपाने का प्रयास किया है।

यह भी पढ़ें : विद्युत विभाग की लापरवाही से गई जान: खेत में काम कर रहे युवक की करंट की चपेट में आने से मौत

जब अधिकारी को मौके पर बुलाया गया तो कोई भी अधिकारी डर और शर्म के कारण नहीं आए जिससे पता चलता है कि भाजपा सरकार में अधिकारी और कर्मचारी कितने भ्रष्टाचारी और निरंकुश हैं आने वाले समय में अगर अधिकारी कर्मचारी नहीं सुधरे तो उनके कार्यालय में पहुंचकर नगाड़ा बजाकर कुंभकरनी नींद से जगाने का प्रयास किया जाएगा।




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!