छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 जांजगीर-चांपा // चांपा क्षेत्र के सिवनी सोसायटी का कंप्यूटर आपरेटर करोड़पति से कम नहीं है। दिलचस्प बात यह है उसके नाम एक एकड़ जमीन है लेकिन उसके पास लग्जरी कार, बंगला, ट्रैक्टर सहित करोड़ों की संपत्ति है। आरोप है कि उसने इतनी संपत्ति सिर्फ सोसायटी की काली कमाई से हथियाई है। पूरे मामले की शिकायत तहसीलदार से करते हुए उसके खातों की जांच कर उसके उपर एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की गई है। Janjgir-Champa, paddypurchased .
बीते वर्ष जिले में धान खरीदी में तकरीबन चार करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े की रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिसके आरोपी अब भी फरार हैं। वहीं कुछ ऐसा ही मामला फिर प्रकाश में आया है। जिसमें सिवनी चांपा का कंप्यूटर आपरेटर श्रवण कुमार कश्यप पर सोसायटी में धान खरीदी में करोड़ों रुपए की संपत्ति जुटाने की शिकायत है। आरोप है कि श्रवण कुमार ने न केवल अपने नाम से धान की बिक्री की है बल्कि अपनी पत्नी के नाम पर भी सालाना 25 से 30 लाख रुपए का धान बिक्री करते आ रहा है। शिकायतकर्ताओं का कहना है, इस कार्य में सेवा सहकारी समिति का शाखा प्रबंधक की भी मिलीभगत है।

इसे भी पढ़ें: फंदे पर लटका मिला बाघ..शिकार की आशंका..जाँच में जुटा अमला..CM ने भी बुलाई आपात बैठक |
ये कहना है ऑपरेटर का
इस संबंध में कंप्यूटर आपरेटर श्रवण कुमार कश्यप का कहना है कि उसके पास भले ही खेत नहीं है लेकिन वह गांव के 40 एकड़ खेत को अधिया-ठेका के रूप में खेती करता है और उसके धान की बिक्री सोसायटी में करता है। जिसके चलते उसके पास इतनी संपत्ति जुटाई है। फर्जीवाड़ा कर इतनी संपत्ति जुटाने का आरोप बेबुनियाद है। Janjgir-Champa, paddypurchased
news by patrika.

[…] इसे भी पढ़ें: जमीन का है मालिक है सिर्फ एक एकड़ का पर… […]
[…] इसे भी पढ़ें: जमीन का है मालिक है सिर्फ एक एकड़ का पर… […]