Breaking
Mon. Nov 17th, 2025

यात्रियों से हर बस का फटा टायर..जा टकराया डिवाइडर से…बाल-बाल बचे यात्री

यात्रियों से हर बस का फटा टायर..जा टकराया डिवाइडर से…बाल-बाल बचे यात्री
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 जगदलपुर। जगदलपुर से बैलाडीला जाने वाली कांकेर रोडवेज की बस डिमरापाल मेडिकल कॉलेज से पहले अशोका लीलैंड के सामने डिवाइडर में जा टकराई। बताया गया की बस का सामने का टायर फटने के कारण ये हादसा हुआ है। हालांकि इस दुर्घटना में यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ और बाल बाल बच गए।  दुर्घटना कर बाद यात्रियों को दूसरे बस से आगे भेजा गया, वहीं बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।

बताया जा है कि कांकेर रोडवेज की बस जगदलपुर से बैलाडीला यात्रियों को लेकर निकली हुई थी।  जैसे ही बस मेडिकल कॉलेज डिमरापाल से कुछ दूरी पहले अशोका लीलैंड के पास पहुंची, तभी यात्री बस के सामने का टायर फटने से चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस सडक़ के बीचों बीच डिवाइडर में जा टकराई।यात्रियों से हर बस का फटा टायर..जा टकराया डिवाइडर से…बाल-बाल बचे यात्री

इस हादसे में बस में बैठे यात्रियों को किसी भी तरह से कोई चोट नहीं आई, साथ ही चालक व परिचालक भी सुरक्षित हैं। यात्रियों को दूसरे बस की मदद से बैलाडीला रवाना किया गया। घटना की जानकारी लगते ही परपा पुलिस मौके पर पहुंच सडक़ पर जाम लगने से बचाया गया, वहीं बस को क्रेन की मदद से हटाने के बाद रोड को क्लियर किया गया। CG News

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad