संगीत विवि समर कैम्प का निरीक्षण कर कुलपति ने बच्चों को किया प्रोत्साहित
- कलाकारी सीखने पहुंचे बच्चों की रचनात्मक कार्यों को सराहा
- इच्छुक बच्चों को कला के बेहतर ज्ञान लेने हेतु विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने की बात कही
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// अंचल के नन्हें बच्चों की रचनात्मकता व गीत-संगीत के प्रति उनकी रूचि को बेहतर दिशा प्रदान करने के लिये इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में आयोजित 10 दिवसीय समर कैम्प का कुलपति प्रो (डॉ.) लवली शर्मा ने निरीक्षण किया। रविवार 11 मई की सुबह कुलपति महोदया नृत्य संकाय अंतर्गत कथक व भरतनाट्यम विभाग पहुंची जहां शिक्षकों सहित अतिथि प्राध्यापकों द्वारा नन्हें बच्चों को नृत्य की शिक्षा दी जा रही थी। कुलपति ने बच्चों से चर्चा की और मन लगाकर अध्ययन करने की बात कही। इसके पश्चात कुलपति महोदया संगीत संकाय अंतर्गत गायन विभाग एवं अवनद्ध वाद्य विभाग पहुंची। गायन विभाग में बच्चों को गीत-संगीत तथा अवनद्ध वाद्य विभाग में तबला वादन की जानकारी बच्चों को दी जा रही थी।

कुलपति ने संगीत संकाय के अधिष्ठाता व अवनद्ध वाद्य विभाग के सहायक प्राध्यापक से चर्चा कर बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की बात कही। इसके बाद मूर्तिकला विभाग पहुंचकर नन्हें बच्चों द्वारा माटीकला के तहत मिट्टी से बनाये गये विभिन्न कलाकृतियों को देखकर कुलपति ने प्रसन्नता व्यक्त की और बच्चों को प्रोत्साहित किया। चित्रकला विभाग में नन्हें चित्रकारों द्वारा बनाये गये चित्रकारी का अवलोकन किया, जहां बच्चों ने अपनी रचनात्मक गतिविधियों से विभिन्न कलाकृतियां उकेरे थे जिन्हें प्रोत्साहित कर कुलपति ने और बेहतर तरीके से ज्ञानार्जित करने की बात कही।

शिविर में अपना सहयोग प्रदान कर रहे सभी शिक्षकों सहित अतिथि शिक्षकों से कहा कि सभी छात्रों को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान कर उनकी कला को निखारे। शिविर में पंजीकृत सभी बच्चें गीत-संगीत व विभिन्न कलाओं की शिक्षा लेने में रूचि ले रहे हैं और सुबह से शिविर में पहुंच रहे हैं। शिविर में बच्चों की भीड़ यह बताती है कि क्षेत्र के अधिकतर लोग कला से जुड़ना चाहते हैं परंतु इससे पहले उन्हें बेहतर स्थान नहीं मिल पा रहा था जिसके कारण उनकी कलाएं दम तोड़ती जा रही थी परंतु विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति के बाद कुलपति के निर्देशन में नवाचार के तहत समर कैम्प का आयोजन किया गया जिससे इन नन्हें कलाकारों को उनके अंदर मौजूद कलाओं का विस्तार करने बेहतर स्थान मिला है। इस शिविर के माध्यम से नन्हे कलाकार बारीकी से विभिन्न कलाओं का गुर सीख रहे हैं।
The Vice Chancellor encouraged the children after inspecting the Music University Summer Camp
