Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

उपाध्यक्ष के प्रस्ताव पर नहीं हो रहा कार्य जमकर नाराजगी..लिखे नगरीय प्रशासन को पत्र

उपाध्यक्ष के प्रस्ताव पर नहीं हो रहा कार्य जमकर नाराजगी..लिखे नगरीय प्रशासन को पत्र
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद व नगर पंचायत के उपाध्यक्ष जाबिद खान के द्वारा अपने वार्ड के विभिन्न विकास निर्माण कार्यों और मूलभूत सुविधाओं से वंचित उपाध्यक्ष जावेद खान ने नगर पंचायत गंडई के सीएमओ कुलदीप झा को गत दिन लिखित शिकायत किया है और शिकायत की प्रतिलिपि सयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन दुर्ग और के सी जी के जिला कलेक्टर जगदीश सोनकर को सूचनार्थ भेजी है। Nagar Panchayatउपाध्यक्ष के प्रस्ताव पर नहीं हो रहा कार्य जमकर नाराजगी..लिखे नगरीय प्रशासन को पत्र

दिए गए लिखित शिकायत में बताया की वार्ड में सड़क निर्माण नाली निर्माण भवन निर्माण सी सी रोड टॉप कोटिंग सहित रोड मरम्मत एवम नाली स्लैप मरम्मत के लिए वर्ष 2021 का प्रस्ताव भी शामिल है जिसका आज तक निर्माण नहीं हुआ है। पार्षद खान निकाय में आवेदन देकर थक गया है लेकिन कार्य अभी तक पेंडिंग में है।

solar pinal
solar pinal

फेसबुक पर अपडेट पाने लाइक करे..  facebook.com/www.khabar24x7.in/

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इन कार्यों को पूर्ण करने दिया आवेदन..

पार्षद ने अपने लेटर पैड में सीएमओ को निम्न कार्यों को पूर्ण करने आवेदन दिया गया है। जिसमें आंगनबाड़ी भवन निर्माण 15 वे वित्त आयोग निधि से दीनू भागचंद घर से विक्की अग्रवाल के घर तक आरसीसी नाली निर्माण जावेद खान दुकान से रमाकांत अग्रवाल घर तक सीसी रोड निर्माण जब्बीर घर से युसूफ खान घर तक सी सी रोड निर्माण एवं टॉप कोटिंग कार्य धनराज घर से वीर सिंह घर तक सीसी रोड निर्माण दीनू लाभचंद घर से विक्की अग्रवाल घर तक 15 वे वित्त निधि से सी सी रोड निर्माण लतीफ कुरैशी घर से चेतन रजक घर तक सीसी रोड निर्माण गायत्री घर से कचरू सोलंकी घर तक सीसी रोड निर्माण सामुदायिक भवन में शेड निर्माण कार्य सुरही नदी वार्ड नंबर 9 का निर्माण कार्य ,वार्ड नंबर 9 में अन्य नए विद्युत पोल लगाने सहित अमरदास घर से चतुर घर तक सीसी रोड टॉप कोटिंग राजा भाई घर से राजा सिंधी घर तक सीसी रोड निर्माण मंच से चतुर घर तक सीसी रोड सहित 14 मांग शामिल है, जिसका आज पर्यंत तक निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी नही हुआ है।

     इसे भी पढ़ेंघर के सामने रखे कार की हुई थी चोरी..कोटा राजस्थान से चोर और वाहन को पुलिस ने किया बरामद

नाराजगी वाला बात नही है,नगर विकास में सबकी जिम्मेदारी है, एक दो और टेंडर उस वार्ड पार्षद का लगा है,जल्द ही नए इंजीनियर को जानकारी देकर निर्माण कार्य कराया जाएगा। शिकवा शिकायत नहीं होगी।

कुलदीप झा, सीएमओ नपं


 मेरे वार्ड में विभिन्न कार्य जिसमे नाली सड़क बिजली अनेक मांग वर्षो से लंबित है यह वार्ड सीधा बाजार क्षेत्र को जोड़ता है सी सी रोड नही बनने से राहगीर एवं वार्डवासियों में नाराजगी देखी जा रही है।

जाबिद खान, उपाध्यक्ष नपं


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!